Home > व्यापार > अनिल अंबानी की सबसे बेशकीमती चीज! दिवालिया होने पर भी नहीं बेचा, कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे

अनिल अंबानी की सबसे बेशकीमती चीज! दिवालिया होने पर भी नहीं बेचा, कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे

अनिल अंबानी की कीमती चीजों की बात करें तो उनके पास एबोड नाम का 17 मंजिला आलीशान घर है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एबोड देश के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत तकरीबन 5,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

By: Ashish Rai | Published: July 8, 2025 6:09:46 PM IST



Anil Ambani: अनिल अंबानी के कारोबारी जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। एक समय ऐसा भी था जब वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे। लेकिन कारोबार को बढ़ाने और कर्ज के लिए गलत फैसले और गलत नीतियों के कारण उनकी संपत्ति शून्य पर पहुंच गई। अनिल अंबानी पर कर्ज बढ़ता गया और उनकी कंपनियां दिवालिया होती चली गईं। संकट इस कदर बढ़ने लगा कि अनिल अंबानी ने खुद को दिवालिया तक घोषित कर दिया।

वर्ष 2020 में अनिल अंबानी ने लंदन की एक अदालत के समक्ष खुद को कंगाल बताते हुए कहा था कि उनके पास अपने खर्चों को पूरा करने और वकील की फीस देने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। पैसों की इतनी कमी से जूझ रहे अनिल अंबानी के पास उस दौर में भी एक दुर्लभ चीज थी, जिसे उन्होंने अपने दिल के करीब रखा, आइए जानते हैं…

https://www.inkhabar.com/business/uae-golden-visa-is-a-long-term-residence-visa-that-enables-foreign-nationals-to-live-work-or-study-in-uae-is-it-available-for-just-rs-23-lakh-13196/

ये है अनिल अंबानी की सबसे दुर्लभ चीज

अनिल अंबानी भले ही कर्ज, डूबती कंपनियों के दर्द से जूझ रहे हों, लेकिन उनके पास दुर्लभ चीजों की कोई कमी नहीं है। अगर अनिल अंबानी की कीमती चीजों की बात करें तो उनके पास एबोड नाम का 17 मंजिला आलीशान घर है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एबोड देश के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत तकरीबन 5,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

कहां है ये बंगला?

ये आलीशान घर उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है। मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में बना अनिल अंबानी का 17 मंजिला निजी बंगला सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि रईसी और लग्जरी का सबूत है। इस 17 मंजिला इमारत में कई सुविधाएं हैं, जो इसे किसी महल से कम नहीं मानने देतीं। इस प्रॉपर्टी में हेलीपैड, बड़ा स्विमिंग पूल, जिम और कई आधुनिक सुविधाएं हैं। 

आज उनकी नेटवर्थ कितनी है?

फोर्ब्स के अनुसार, 3 अप्रैल 2019 तक अनिल अंबानी की टोटल नेटवर्थ 1.7 बिलियन डॉलर थी।

https://www.inkhabar.com/india/gopal-khemka-murder-case-latest-updates-police-have-killed-raja-in-an-encounter-on-this-raja-mother-shanti-devi-says-that-her-son-was-innocent-13100/

Advertisement