Korean Maggi Controversy: ऑनलाइन शॉपिंग की खबर अब कोई नई नहीं है, चाहे वह Amazon हो या Flipkart. हर दिन लाखों लोग घर बैठे सामान ऑर्डर करते हैं और भरोसा करते हैं कि जो लिखा है, वही मिलेगा। लेकिन कभी-कभी लेबलिंग में ऐसी गलतियाँ हो जाती हैं, जो सीधे ग्राहकों की सेहत और उनके विश्वास पर असर डाल सकती हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला Amazon से कोरियन नूडल्स खरीदने का सोचती है. पैकेट पर हरे रंग का वेजिटेरियन डॉट साफ़ दिखाई दे रहा होता है,लेकिन जब वह इंग्रीडिएंट्स की पूरी लिस्ट पढ़ती है, तो उसमें BEEF लिखा मिलता है.
यह सिर्फ़ एक साधारण गलती नहीं है — यह वेजिटेरियन, वीगन, धार्मिक खान-पान की पाबंदी वाले लोगों और एलर्जी से पीड़ित ग्राहकों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है.हमेशा इंग्रीडिएंट्स की पूरी लिस्ट पढ़ें.केवल प्रतीक, रंग या लेबल पर भरोसा न करें.इस तरह की गलत लेबलिंग बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है.