Home > खेल > अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में फिफ्टी जड़कर ‘गुरु’ युवराज सिंह का छुआ रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में फिफ्टी जड़कर ‘गुरु’ युवराज सिंह का छुआ रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Young batsman Abhishek Sharma) ने टी20 टूर्नामेंट (t 20 Tournament) में एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक (Fifty) जड़कर खुद को रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 30, 2025 12:52:14 PM IST



Abhishekh Sharma: टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जहां, उन्होंने बंगाल के खिलाफ एक मुकाबले में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक (फिफ्टी) जड़कर खुद को रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया है. 

अभिषेक शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन 

टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जहां, उन्होंने बंगाल के खिलाफ एक मुकाबले में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक (फिफ्टी) जड़कर खुद को रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही यह किसी भी भारतीय द्वारा टी20 फॉर्मेट में लगाई गई दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है, और इसके साथ ही उन्होंने अपने मेंटर युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की भीपूरी तरह से बराबरी कर ली है. 

अभिषेक शर्मा ने छुड़ाए सभी के छक्के

अभिषेक शर्मा की यह पारी मात्र फिफ्टी पर नहीं समाप्त हुई. उन्होंने बंगाल के अनुभवी गेंदबाजों जैसे मोहम्मद शमी और आकाशदीप की भी जमकर क्लास ली. जहां उन्होंने केवल एक गेंद डॉट खेली, जबकि अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा आकाशदीप और सक्षम चौधरी के ओवरों से 15-15 रन बटोरे भी गए.  वह 12 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, ऐसा कारनामा पहली बार उनके गुरु युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में किया था.

अभिषेक का बल्ला अर्धशतक के बाद नहीं हुआ शांत

अभिषेक शर्मा यहां नहीं शांत हुए, उनके बल्ले से एक के बाद एक उन्होंने अपने आक्रामक खेल को जारी रखते हुए केवल 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल हैं.

अभिषेक शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया दर्ज

इसके अलावा उनकी शानदाक प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है. अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. वह टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभिषेक की यह तूफानी पारी उनकी बढ़ती हुई प्रतिष्ठा और टीम इंडिया में जगह बनाने की उनकी दावेदारी को और भी ज्यादा मजबूत करती है.

Advertisement