Home > देश > Mann Ki Baat: पीएम मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए अपील, विंटर टूरिज्म पर भी की बात

Mann Ki Baat: पीएम मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए अपील, विंटर टूरिज्म पर भी की बात

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 128वें एपिसोड में देश को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात में पीएम मोदी ने राम मंदिर के ध्वजारोहण से लेकर विंटर टूरिज्म तक पर बात की है.

By: Prachi Tandon | Last Updated: November 30, 2025 11:54:15 AM IST



PM Modi Mann Ki Baat Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम से देश की जनता से सीधे तौर पर जुड़ते हैं और देशहित के मुद्दों का जिक्र करते हैं. आज यानी 30 नवंबर को पीएम मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 128वें एपिसोड में देश को संबोधित किया है. यह कार्यक्रम एयर न्यूज, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर लाइव स्ट्रीम होता है. अगर आप प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुन नहीं पाए हैं, तो यहां जिस-जिस चीज पर जिक्र हुआ उसके बारे में जान सकते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम से देश की जनता से सीधे तौर पर जुड़ते हैं और देशहित के मुद्दों का जिक्र करते हैं. आज यानी 30 नवंबर को पीएम मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 128वें एपिसोड में देश को संबोधित किया है. यह कार्यक्रम एयर न्यूज, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर लाइव स्ट्रीम होता है. अगर आप प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुन नहीं पाए हैं, तो यहां जिस-जिस चीज पर जिक्र हुआ उसके बारे में जान सकते हैं. 

पीएम मोदी ने स्पेस इकोसिस्टम पर की बात

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश की अंतरिक्ष में उपलब्धियों का जिक्र भी किया है. पीएम मोदी ने बताया, भारत के स्पेस इकोसिस्टम को स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंप ने उड़ान दी है. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में भी देश तरक्की कर रहा है. पीएम ने बताया कि 357 मिलिटन टन के खाद्यान उत्पादन के साथ भारत ने रिकॉर्ड बनाया है. 

राष्ट्रमंडल खेलों का भी किया गया जिक्र

पीएम मोदी ने बताया कि भारत को 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी मिली है. यह उपलब्धियां भारत और भारत के देशवासियों की है. साथ ही पीएम ने हमारे देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का भी जिक्र किया. पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा यह महीना खेलों के लिहाज से सुपरहिट रहा है. पहले महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप जीता. फिर कुछ दिनों पहले डेफ ओलंपिक में 20 मेडल भारत को मिले, महिला टीम ने कबड्डी वर्ल्ड कप अपने नाम किया. हमारी ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने कोई मैच हारे बिना वर्ल्ड कप जीता है. 

ये भी पढ़ें: National Herald Case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुई FIR, अब आगे क्या होगा?

पीएम मोदी ने विंटर टूरिज्म का किया जिक्र

पीएम मोदी ने सर्दियां शुरू होने के साथ ही विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात की है. पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, अनेक देशों में विंटर फेस्टिवल, स्कीइंग, फैमिली स्नोपार्क जैसे एक्सपीरियंस होते हैं. हमारे देश में भी विंटर टूरिज्म की कई संभावनाएं हैं. पीएम ने आगे कहा, इन दिनों उत्तराखंड का विंटर टूरिज्म आकर्षण का केंद्र बन रहा है. 

विंटर टूरिज्म के साथ ही पीएम ने कहा, आदि कैलाश पर राज्य की पहली हाई एल्टीट्यूड मैराथन रन का आयोजन किया गया था. यह सुबह 5 बजे हुआ थ, पहले आदि कैलाश पर तीन साल पहले तक 2 हजार टूरिस्ट आते थे, अब यह संख्या बढ़कर 30 हजार हो गई है. 

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल पर एक बार फिर बात की है. साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि क्रिसमस के मौके पर भी वोकल फॉर लोकल की भावना का ध्यान रखें. 

ये भी पढ़ें: Cyclone Ditwah Alert: 47 उड़ानें रद्द, ट्रेनें भी कैंसिल, हाई-अलर्ट पर NDRF-SDRF… श्रीलंका में तबाही के बाद तमिलनाडु पहुंचने वाला है चक्रवात दित्वाह

Advertisement