Viral Video: पीलीभीत के टनकपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने लोगों को डरा भी दिया और इंसानियत की मिसाल भी दिखा दी. गौहनियां चौराहे के पास एक कार अचानक तालाब में गिर गई. कार के अंदर फंसे चालक शुभम तिवारी को दो युवकों फैसल और दिनेश ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया.
सुबह करीब 10:30 बजे सुनगढ़ी मोहल्ले के रहने वाले 30 साल शुभम तिवारी अवधानगर कॉलोनी से कार लेकर हाईवे की ओर जा रहे थे. काशीराम बारातघर के पास अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया. उसे बचाने की कोशिश में शुभम की कार अनियंत्रित हो गई और सीधे तालाब में जा गिरी. कुछ ही पलों में कार पानी में लगभग 50 फीट अंदर चली गई और डूबने लगी.
फैसल ने मौत के बीच कूदकर शुरू की मदद
तालाब के एक किनारे पर फैसल नाव से मछली पकड़ रहा था. तभी उसे लोगों की चीखें सुनाई दीं. उसने बिना कुछ सोचे नाव को कार की ओर मोड़ दिया. कार गहराई में जा चुकी थी और शुभम अंदर फंसा हुआ था. फैसल ने अकेले ही उसे बचाने की कोशिश शुरू कर दी. इस दौरान अचानक उसकी नाव पलट गई. वो खुद भी पानी में गिर गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं छोड़ी और शुभम को कार से बाहर निकालने में जुटा रहा.
दिनेश ने भी लगाई छलांग
इसी बीच वहां से गुजर रहे दिनेश कुशवाहा ने भी हालात देखकर बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी. दोनों ने मिलकर शुभम को संभाला और कुछ ही मिनटों में उसे किनारे तक पहुंचा दिया. तालाब के पास मौजूद लोगों की सांसें तब जाकर रुकीं, जब शुभम सुरक्षित बाहर आ गया. कई लोगों की आंखें नम हो गईं.
रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो,, शुभम को बचाने की फैज़ल की कोशिश का ये वीडियो दिल की धड़कन बढ़ा देगा … pic.twitter.com/itGZZERoHC
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) November 29, 2025
भीड़ ने बताया ‘सच्चा हीरो’
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. जिसने भी इसे देखा, उसने फैसल और दिनेश की बहादुरी की तारीफ की. वहां मौजूद लोग लगातार दोनों की पीठ थपथपाते रहे. लोग कह रहे थे कि असली हीरो हमारे आसपास ही होते हैं बस हालात उन्हें पहचानने का मौका देते हैं.
पुलिस और प्रशासन ने भी दोनों युवकों के साहस की सराहना की है. अधिकारियों ने बताया कि इन्हें सम्मानित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर ने कहा कि दोनों ने जान जोखिम में डालकर एक युवक की जान बचाई है और उनके इस साहसिक काम के लिए उन्हें औपचारिक रूप से सम्मान दिया जाएगा.