Delhi Red Fort Blast Latest Update: दिल्ली में हुए बम धमाके की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. सुरक्षा एजेंसियां नए-नए तार जोड़ रही हैं और कई लोगों से पूछताछ भी चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक मेन आरोपी उमर का संबंध उत्तराखंड के हल्द्वानी से जुड़ा पाया गया है.
जांच एजेंसियों ने उमर की कॉल डिटेल्स की पड़ताल की. इसी दौरान पता चला कि उसकी बातचीत हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों से हो रही थी. इस आधार पर टीम ने हल्द्वानी में दबिश दी और बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया. माना जा रहा है कि उनसे दिल्ली घटना से जुड़े सवालों पर पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा कारणों से मस्जिद और आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
अचानक बढ़ी पुलिस की गतिविधि
शनिवार सुबह हल्द्वानी में बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची. एसपी सिटी, सीओ समेत भारी पुलिस बल को देखकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. पुलिस ने मस्जिद और इमाम के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. हालांकि अभी तक एजेंसियों की ओर से इमाम की किसी भूमिका को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी
इस मामले में एनआईए और दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं.
अब तक 8 लोग हो चुके हैं अरेस्ट.
20 नवंबर को 6 गिरफ्तारियां हुई थीं.
28–29 नवंबर को हल्द्वानी से दो और लोग पकड़े गए.
10 नवंबर का दर्दनाक धमाका
10 नवंबर 2025 को दिल्ली के रेड फोर्ट के पास एक कार में धमाका हुआ था. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. जांच में ये सामने आया कि हमला आतंकी संगठनों, खासकर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों द्वारा किया गया था. मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी को इस हमले में सुसाइड बॉम्बर माना जा रहा है.