Deepika Padukone and Sunny Deol Going To Be Relatives: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जितना सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं, उतनी ही उनकी बहन अनीशा पादुकोण लाइमालइट से दूर रहना पसंद करती हैं. अनीशा पादुकोण ऐसे तो बहुत कम ही चर्चाओं में छाती हैं, लेकिन अचानक ही उनका नाम हर जगह दिखाई दे रहा है और वजह है दीपिका की बहन की शादी. जी हां, ऐसी रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं कि जल्द ही दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा अपने मंगेतर और दुबई के बिजनेसमैन से शादी करने वाली हैं. लेकिन, इस शादी में दिलचस्प बात यह है कि अनीशा के दूल्हे राजा का देओल परिवार से खास कनेक्शन है.
कौन हैं अनीशा पादुकोण के मंगेतर रोहन आचार्य?
रोहन आचार्य ऐसे तो लाइमलाइट से कोसों दूर हैं. लेकिन, वह भी फिल्मी फैमिली का हिस्सा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहन फेमस फिल्ममेकर बिमल रॉय के परपोते यानी ग्रेट ग्रैंडसन हैं. रोहन आचार्य खुद एक बिजनेसमैन हैं और दुबई में रहते हैं. रोहन-अनीशा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और जल्द ही शादी के रिश्ते में बंध सकते हैं. हालांकि, दीपिका की बहन अनीशा की शादी का अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है.
बहन की शादी के बाद दीपिका और सनी देओल बन जाएंगे रिश्तेदार!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण के मंगेतर रोहन आचार्य का देओल परिवार से खास रिश्ता है. इसी रिश्ते के नाते अनीशा और रोहन की शादी के बाद दीपिका पादुकोण और सनी देओल के परिवार के बीच भी कनेक्शन जुड़ जाएगा.
सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी दिशा आचार्य से हुई है. दिशा आचार्य के भाई रोहन आचार्य हैं. बता दें, दिशा और रोहन दोनों ही फेमस फिल्ममेकर बिमल रॉय के परपोते यानी ग्रेट ग्रैंडसन और डॉटर हैं.
क्या करती हैं अनीशा पादुकोण?

अनीशा पादुकोण पूर्व गोल्फ खिलाड़ी हैं. अनीशा ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इतना ही नहीं, अनीशा अब बहन दीपिका के द लिव लव लाफ फाउंडेशन भी संभाल रही हैं. दीपिका पादुकोण ने द लिव लव लाफ फाउंडेशन की शुरुआत साल 2015 में की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की बहन अनीशा ने मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी अनीशा ने पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला