IND vs SA, First ODI, Pitch Report: भारतीय टीम का अगला मिशन है द.अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलना. ये टीम इंडिया की साल 2025 की आखिरी वनडे सीरीज़ होगी. इस सीरीज़ का पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. के एल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम द.अफ्रीका से दो-दो हाथ करती हुई नज़र आएगी. ऐसे में रांची में होने वाले इस पहले मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिज़ाज और कैसा है इस मैदान का रिकॉर्ड? आइए जानते हैं.
कैसा है रांची का रिकॉर्ड?
महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में मौजूद JSCA स्टेडियम में अभी तक 6 वनडे मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर एवरेज स्कोर की बात करें तो पहले पारी में 260-265 रनों के बीच का स्कोर देखने को मिलता है. वहीं इस स्टेडियम में इंटरनेशनल वनडे मैच में तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा है. हालांकि इस मैदान पर एक मैच रद्द भी हुआ है. चलिए ये तो बात हो गई इस मैदान के रिकॉर्ड की अब बात कर लेते हैं कि कैसा है रांची की पिच का मिज़ाज?
कैसी रहेगी रांची की पिच?
भारत और द. अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे की पिच की बात करें तो रांचे की मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलती है. यहां पर शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है. तेज़ गेंदबाज़ों को गति और उछाल मिलता है. ऐसे में बल्लेबाज़ों के पास भी नई गेंद से रन बटोरने का मौका रहता है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाज़ भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आते हैं. रांची में खेला जाने वाला पहला वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.