Home > खेल > IND vs SA, First ODI, Playing 11: टीम इंडिया के 2-2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई राहुल की टेंशन, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11?

IND vs SA, First ODI, Playing 11: टीम इंडिया के 2-2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई राहुल की टेंशन, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11?

IND vs SA, ODI SERIES: चोट के चलते भारतीय टीम के रेगुलर कैप्टन शुभमन गिल का सेलेक्शन इस सीरीज़ के लिए नहीं हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी के एल राहुल करते हुए नज़र आएंगे.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 29, 2025 5:23:41 PM IST



IND vs SA, First ODI, Playing 11: टीम इंडिया का अगला मिशन है द.अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है. इस वनडे सीरीज़ का पहला मैच 30 नवंबर को रांची के मैदान पर खेला जाएगा. चोट के चलते भारतीय टीम के रेगुलर कैप्टन शुभमन गिल का सेलेक्शन इस सीरीज़ के लिए नहीं हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी के एल राहुल करते हुए नज़र आएंगे. तो ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा भारतीय पारी की शुरुआत और कैसे रहेगी पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

इससे पहले की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए, चलिए पहले आपको ये बता देते हैं कि इस सीरीज़ के लिए कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है.
 
IND vs SA, वनडे सीरीज़ के लिए भारत की टीम 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

कौन होगा रोहित का जोड़ीदार?

अगर आप इस टीम को देखें तो 4-4 ओपनर्स का सेलेक्शन हुआ है. इसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और के एल राहुल हैं जो टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि इन चार में से कौन से दो खिलाड़ी पारी की शुरुआत करेंगे? रोहित शर्मा का नाम तो तय है. रोहित के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे. तो ऐसे में हमें रोहित और यशस्वी की जोड़ी पारी की शुरुआत करती हुई नज़र आ सकती है.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

नंबर-3 पर विराट कोहली आपको बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे. इसके बाद ऋषभ पंत नंबर-4 पर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की भूमिका में दिखाई  दे सकते हैं. नंबर-5 पर कप्तान के एल राहुल खुद बल्लेबाज़ी के लिए आएंगे. नंबर-6 पर नितीश कुमार रेड्डी नज़र आ सकते हैं जो कि एक ऑलराउंडर का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. 

ये भी पढ़ें-Virat Kohli के मुंह पर सुनील ग्रोवर ने कह दी ऐसी बात, क्रिकेटर की छाती में उठ गया दर्द; होस्ट ने बीच में रोका

कैसा होगा गेंदबाज़ी लाइन अप?

स्पिन ऑलराउंडर की बात करें तो रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. फिर तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का खेलना पक्का माना जा रहा है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो पेसर्स का सेलेक्शन के एल राहुल की टेंशन बढ़ा सकता है. क्योंकि राहुल को 3 में से 2 तेज़ गेंदबाज़ों को चुनना होगा. ऐसे में हर्षित राणा का सेलेक्शन तो तय माना जा रहा है, लेकिन अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को ही मौका मिलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शदीप खेलेंगे ये फिर प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे.

ये भी पढ़ें- SMAT 2025: एक ही मैच में 2-2 बार OUT हुआ Team India का तूफानी खिलाड़ी, फिर बीच मैदान मच गया कोहराम

रांची ODI के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा,अर्शदीप सिंह.

Advertisement