Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > पेरेंट्स बनने वाले हैं रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर फैंस को दी खुशखबरी

पेरेंट्स बनने वाले हैं रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर फैंस को दी खुशखबरी

दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, प्यार, एडवेंचर और अब हमारा लिटिल वन आने को है.

By: Kavita Rajput | Published: November 29, 2025 12:18:23 PM IST



बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और उनकी पत्नी लिन लैशराम (Lin Laishram) ने दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. रणदीप ने खुलासा किया है कि वो और लिन पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, प्यार, एडवेंचर और अब हमारा लिटिल वन आने को है.

2023 में हुई थी शादी

रणदीप और लिन ने 2023 में मणिपुरी सेरेमनी के दौरान शादी की थी. दोनों ने इंफाल के शन्नापुंग रिसॉर्ट में शादी की थी. शादी में दोनों के परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. इन्होंने लंबे समय तक अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाकर रखा था. बाद में एक ज्वाइंट अनाउंसमेंट के जरिए दोनों ने अपनी शादी की डेट अनाउंस की थी. 

शादी से पहले चार साल तक किया डेट

बता दें कि रणदीप और लिन ने शादी से पहले चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. रणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लिन से उनकी पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटले में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. लिन और रणदीप में 10 साल का एज डिफ़रेंस है. 

Advertisement