Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > सलमान की सौतेली मां के लिए मसीहा बनकर आया था डॉन, चुटकियों में करवा दिया था ये मुश्किल काम

सलमान की सौतेली मां के लिए मसीहा बनकर आया था डॉन, चुटकियों में करवा दिया था ये मुश्किल काम

राकेश मारिया की किताब में खुलासा, हेलन को पहले पति प्रेम नारायण अरोड़ा ने घर से निकाल दिया था, तब मुंबई के डॉन करीम लाला ने मसीहा बनकर उनकी मदद की.

By: Kavita Rajput | Published: November 29, 2025 1:07:07 PM IST



मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया (Rakesh Maria) की नई किताब ‘व्हेन इट ऑल बिगिंस’ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है. किताब में सलमान खान (Salman Khan) की सौतेली मां हेलन (Helen) से जुड़ा एक किस्सा है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. हेलन एक समय इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं ऐसी शायद ही कोई बड़ी फिल्म हुआ करती थी जिसमें उनके कैबरे डांस वाला सॉंग ना रखाया जाता हो.हालांकि, राकेश मारिया की किताब में हेलन की पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा किस्सा बताया गया है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सुना हो. 

सलमान की सौतेली मां के लिए मसीहा बनकर आया था डॉन, चुटकियों में करवा दिया था ये मुश्किल काम

मुंबई का डॉन बना था हेलन का मसीहा

किताब में बताया गया है कि मुंबई के चर्चित डॉन रहे करीम लाला ने एक बार हेलन की बहुत बड़ी मदद की थी. दरअसल, हेलन की लाइफ में सलीम खान से पहले फिल्ममेकर प्रेम नारायण अरोड़ा थे. अरोड़ा उम्र में हेलेन से 23 साल बड़े थे और हेलन की सारी कमाई का हिसाब वही रखते थे. यहीं से कहानी की शुरुआत होती है, अरोड़ा का करियर हाशिए पर आ गया था इस बीच वे हेलन की कमाई उड़ाने लगे. हेलन ने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों के बीच तना-तानी होने लगी, बात इतनी बढ़ी कि एक दिन अरोड़ा ने हेलन को उनके ही घर से बेदखल कर दिया. ऐसे में डॉन करीम लाला ने उनकी मदद की थी. 

सलमान की सौतेली मां के लिए मसीहा बनकर आया था डॉन, चुटकियों में करवा दिया था ये मुश्किल काम

दिलीप कुमार ने लिखा लैटर

हेलन ने मदद के लिए इंडस्ट्री के लोगों से संपर्क किया लेकिन सिर्फ आश्वासन मिले, इस बीच वे दिलीप कुमार से मिलीं. किताब में जिक्र है कि दिलीप ने हेलेन की मदद के लिए डॉन करीम लाला से संपर्क साधा और लाला के नाम एक खत लिखकर हेलन को दिया. करीम लाला महिलाओं की बड़ी इज्जत करता था. ऐसे में जब हेलन उनके पास अपनी समस्या लेकर गईं और दिलीप कुमार का लिखा ख़त दिया तब करीम लाला ने उनकी पूरी बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनका घर उन्हें वापस मिल जायेगा. हेलन जब घर पहुंची तो देखकर हैरान थीं कि अरोड़ा घर छोड़कर जा चुके थे. हेलन समझ गईं कि ये काम करीम लाला का ही था और मुसीबत के समय वे उनके लिए मसीहा बनकर आये थे.

Advertisement