Home > टेक - ऑटो > OnePlus 15R बना भारत का पहला फोन जिसमें मिलेगा Snapdragon 8 Gen 5 का दम, जानिए क्या-क्या मिलेगा

OnePlus 15R बना भारत का पहला फोन जिसमें मिलेगा Snapdragon 8 Gen 5 का दम, जानिए क्या-क्या मिलेगा

यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा. यह वही प्रोसेसर है जिसने लॉन्च के साथ ही टेक वर्ल्ड में खलबली मचा दी है.

By: Renu chouhan | Published: November 26, 2025 8:54:28 PM IST



OnePlus एक बार फिर भारत में धमाका करने के लिए तैयार है. कंपनी जल्द अपना नया अफोर्डेबल फ्लैगशिप OnePlus 15R लॉन्च करने वाली है, जो इसे और भी खास बनाता है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा. यह वही प्रोसेसर है जिसने लॉन्च के साथ ही टेक वर्ल्ड में खलबली मचा दी है. OnePlus ने ऑफिशियल तौर पर कहा है कि 15R इसी नए चिप के साथ आएगा, जिससे इसमें मिलने वाली स्पीड, गेमिंग परफॉर्मेंस और AI क्षमता पहले के मुकाबले काफी ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगी.

OnePlus R सीरीज़ का दम और 15R की नई छलांग
R सीरीज़ की पहचान हमेशा से रही है—फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस, लेकिन कम कीमत में. OnePlus 15R इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए और भी पावरफुल बन गया है, क्योंकि इसमें दिया जाएगा Snapdragon 8 Gen 5 SoC. यह प्रोसेसर Qualcomm के 8 सीरीज़ का हिस्सा है और OnePlus 15 में इस्तेमाल हुए Snapdragon 8 Elite Gen 5 से बस एक स्टेप नीचे है. कंपनी का दावा है कि यह नया चिप पिछले Snapdragon 8 Gen 3 से 36% ज्यादा CPU पावर देता है, 11% ज्यादा GPU परफॉर्मेंस प्रदान करता है और AI क्षमता में 46% तक का सुधार लाता है. यानी OnePlus 13R के मुकाबले 15R काफी ज्यादा तेज, स्मूद और फ्यूचर-रेडी होगा.

OnePlus का Qualcomm के साथ साझेदारी पर बड़ा बयान
कंपनी के इंडिया CEO, Robin Liu ने कहा कि OnePlus और Qualcomm ने मिलकर इस चिपसेट को OnePlus 15R के लिए खास तौर पर ऑप्टिमाइज़ किया है. उनका कहना है कि ‘‘हमने Qualcomm के साथ मिलकर Snapdragon 8 Gen 5 Mobile Platform को OnePlus यूज़र्स के हिसाब से और बेहतर बनाया है, और हम बेहद उत्साहित हैं कि यूज़र्स इसका अनुभव कब करेंगे.’’

Snapdragon 8 Gen 5 आखिर है क्या?
Qualcomm ने Snapdragon 8 Gen 5 को एक ‘फ्लैगशिप किलर’ कहा है. यह 3nm प्रोसेस पर बना हुआ है, यानी ज्यादा पावरफुल, ज्यादा एफिशिएंट और ज्यादा ठंडा चलता है. इस साल Qualcomm ने दो चिपसेट लॉन्च किए—8 Elite Gen 5 और 8 Gen 5. इनमें Elite ज्यादा महंगा और पॉवरफुल है, जबकि Snapdragon 8 Gen 5 का मकसद है फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस सस्ती कीमत में देना. इसमें Adreno 840 GPU है, वही जो Elite में मिलता है, बस इसमें Adreno HPM नहीं है. साथ ही इसमें X80 5G Modem-RF System दिया गया है जो पहले ही अपनी स्पीड के लिए काफी मशहूर है.

OnePlus 15R की लॉन्च डेट और फीचर्स की झलक
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा और इसके साथ OnePlus Pad Go 2 भी आएगा. कंपनी दो कलर ऑप्शन दे रही है—Charcoal Black और Mint Breeze. इसमें OnePlus 15 की तरह IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिलेगी, यानी धूल और पानी से शानदार सुरक्षा. रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 15R, OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो इसमें 6.7-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट और 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है. कैमरे में दो रियर सेंसर दिए जाने की उम्मीद है.

OnePlus 15R की कीमत—क्या होगी महंगी?
हालांकि कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस साल OnePlus 15 की कीमत बढ़ी थी, इसलिए 15R भी अपने पुराने मॉडल से थोड़ा महंगा हो सकता है. OnePlus 13R की शुरुआती कीमत ₹42,999 थी, ऐसे में 15R के 45,000–48,000 के आसपास आने की उम्मीद है.

Advertisement