Premanand Ji Maharaj Viral Video: प्रेमानंद जी महाराज की एक झलक देखने और उनके उपदेशों को सुनने के लिए हर दिन हजारों भक्त वृंदावन पहुंचते हैं. लेकिन, हर भक्त प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) के सत्संग का हिस्सा नहीं बन पाता है. ऐसे में वृंदावन के संत के वचनों और उपदेशों के हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. लेकिन, आज हम यहां प्रेमानंद जी के किसी उपदेश का जिक्र नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि एक ऐसे वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें देख संत के भक्तों का दिल टूट सकता है. वायरल वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज की आंखों से आंसुओं की धारा निकलती दिखाई दे रही है, जिसे देख आपके भी आंसू निकल सकते हैं.
सिर पर हाथ रख रोते दिखे प्रेमानंद जी महाराज
प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Video) का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संत सिर पर हाथ रखकर फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं. प्रेमानंद जी की आंखों से आंसू ऐसे बहते दिखाई दे रहे हैं, जैसे किसी झरने से पानी. वीडियो में प्रेमानंद जी कुछ कहते नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बैकग्राउंड में जरूर उनकी आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में प्रेमानंद जी को रोते और उनकी वाणी में संत की श्रीजी के लिए भक्ति किसी का भी दिल छू सकती है.
वीडियो में सुना जा सकता है कि प्रेमानंद जी कहते हैं, श्री जी के रूप का एक ऐसा प्रभाव है कि आप रोए बिना नहीं रह सकते हैं. करुणा, दयालुता टपक रही है श्री जी के मुख से. यह तो सामर्थ्य के बाहर की बात है कि कोई वर्णन नहीं कर सकता इसका. ऐसे नेत्र हैं ऐसी करुणा है ऐसा अपनापन है कि बस चिल्ला-चिल्लाकर रोने का मन करता है.
ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें किस मंत्र के जाप से मन का भटकना कम हो जाता है
प्रेमानंद जी का वीडियो देख भक्तों के निकले आंसू
प्रेमानंद जी (Premanand Ji Crying Video) महाराज का इस तरह श्रीजी यानी राधा रानी की भक्ति में रोते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. प्रेमानंद जी को रोते देख उनके भक्तों की आंखें भी नम हो गई हैं. एक भक्त ने प्रेमानंद जी की वीडियो पर लिखा, भक्ति हो तो आपके जैसी. वहीं, दूसरे ने लिखा, ऐसा भाव कोई समझ पाए वैसा दिल भी तो होना चाहिए ना यह भाव आप देख पा रहे हैं इसमें आपकी श्रीजी के लिए भक्ति दिख रही है. वहीं, एक अन्य ने लिखा, सही मायनों में तो आपने बताया है कि भक्ति कैसे होती है…
ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेम और मोह में क्या अंतर हैं, जानें प्रेमानंद जी महाराज से