Home > देश > अहमदाबाद में बनने जा रहा नया रिकॉर्ड! देश का सबसे ऊंचा 16 मंजिला मल्टी-मॉडल हब बनेगा रेलवे स्टेशन, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

अहमदाबाद में बनने जा रहा नया रिकॉर्ड! देश का सबसे ऊंचा 16 मंजिला मल्टी-मॉडल हब बनेगा रेलवे स्टेशन, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित कालूपुर रेलवे स्टेशन (Kalupur Railway Station) को एक विशाल और आधुनिक मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multi-Modal Transport Hub( के रूप जल्द ही पुनर्विकसित (Redeveloped) किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत लोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं (World Class Facilities) मिलेंगी.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 26, 2025 3:09:15 PM IST



Ahmedabad Railway Station:  गुजरात के अहमदाबाद में स्थित कालूपुर रेलवे स्टेशन को एक बार फिर से आधुनिक मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है.  लगभग 24 हजार करोड़ की लागत से चल रहा यह परियोजना न सिर्फ देश का सबसे ऊंचा स्टेशन होगा, बल्कि इसे दुनिया के सबसे बड़े स्टेशन डेवलपमेंट परियोजनाओं में से एक माना भी जाएगा. तो आइए जानते हैं इस खबर में यह रेलवे स्टेशन किस तरह से लोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देगा. 

क्या है स्टेशन की मुख्य विशेषताएं? 

यह स्टेशन 16 मंजिला का होगा, जिसका 15 मंजिला हिस्सा बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इसके साथ ही यह 35 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा और इसमें एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी शामिल होंगी. तो वहीं, दूसरी तरफ पश्चिमी रेलवे के डीआरएम वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन तक आने के लिए एलिवेटेड रोड भी तैयार किए जाएंगे. 

क्या है परिवहन का केंद्र? 

यह स्टेशन रेल, मेट्रो, बस और बुलेट ट्रेन नेटवर्क से जुड़ा एक ‘कनेक्ट मॉडल’ होगा. ग्राउंड लेवल पर पारंपरिक ट्रेनें होंगी, जबकि अंडरग्राउंड लेवल में सबवे और अपर लेवल से बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी. बात करें यात्रियों की सुविधाओं के बारे में तो, जगह-जगह एस्केलेटर, सीढ़ियां और लिफ्ट लगाई जाएंगी ताकि प्रतिदिन दो से तीन लाख लोगों को आने-जाने में आसानी होगी.

स्टेशन से जनता को क्या मिलेगा फायदा? 

इस रेलवे के स्टेशन के निर्माण से यात्रियों यात्रा करने का बेहतर अनुभव मिलेगा. स्टेशन पर तीन हजार गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ यातायात और भीड़ की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा. इसके अलावा स्टेशन परिसर में दफ़्तर, होटल, गार्डन और मॉर्डन मॉल बनाए जाएंगे, जिससे यह केवल परिवहन केंद्र न रहकर लोगों के लिए एक बेहतरीन मनोरंज का केंद्र भी बन सके. 

इतना ही नहीं, शहर में कनेक्टिविटी को सुधार भी मिलेगा, जिससे समय की बचत भी आसानी की जाएगी. इस विशाल परियोजना से लोगों को रोज़गार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

Advertisement