WTC Points Table: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में प्रोटियाज ने 408 रनों से हराकर टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया. इससे पहले कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. द.अफ्रीका की टीम ने भारत की सरजमीं पर 25 सालों के बाद टेस्ट सीरीज़ जीती है. टेंबा बावूमा की इस टीम से पहले साल 2000 में हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में सीरीज़ जीती थी. गुवाहाटी में मिली 408 रनों की इस बड़ी हार के बाद टीम इंडिया को दोहरा नुकसान हुआ है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे टीम इंडिया पर हुआ डबल वार?
टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
गुवाहाटी में खेले गए सीरीज़ के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ये टेस्ट क्रिकेट में रनों की लिहाज़ से टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले भारतीय टीम को साल 2003 में 342 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. तब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को नागपुर के मैदान पर धूल चटाई थी, लेकिन अब द.अफ्रीका ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. इस हार के साथ ही द.अफ्रीका की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत का क्लीन स्वीप कर दिया. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में भी भारत को बड़ा नुकसान हुआ है.
WTC की अंकतालिका में भी हुआ नुकसान?
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025–27 की मौजूदा स्थिति पर नज़र डालें तो, ऑस्ट्रेलिया 4 में 4 मैच जीतकर 100% PCT के साथ पहले स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका 4 में 3 जीत और 66.67% PCT के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि श्रीलंका ने सिर्फ 2 मैच खेले हैं और वो 1 जीत और 1 ड्रॉ की बदौलत 66.67% PCT के साथ तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान ने 2 मैचों में 1 जीत हासिल की है और 50% PCT के साथ चौथे स्थान पर है. भारत ने सबसे ज़्यादा 9 मैच खेले हैं, जिनमें 4 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ शामिल है, और 48.15% PCT के साथ पांचवें नंबर पर फिसल गई है.
इंग्लैंड ने 6 मैच खेले, जिनमें सिर्फ 2 जीत मिली हैं, इसलिए उनका PCT 36.11% है और वे छठे स्थान पर हैं. बांग्लादेश ने 2 मैचों में कोई जीत दर्ज नहीं की है और 16.67% PCT के साथ सातवें नंबर पर है, जबकि वेस्ट इंडीज़ और न्यूज़ीलैंड ने अभी तक इस चक्र में एक भी मैच नहीं खेला है, इसलिए दोनों 0% PCT के साथ क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: ये इसी लायक हैं… गुवाहाटी में भी बल्लेबाज़ों ने करवाया बंटाधार, टीम इंडिया को सीरीज़ में मिली करारी हारी
WTC 2025-27 साइकल की शुरुआत जून में हुई थी, जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था. उस दौरे से लेकर टीम इंडिया ने कुल 9 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और इसमें उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. इस तरह टीम इंडिया की झोली में इन 9 टेस्ट मैच से 52 पॉइंट्स हैं, जबकि पॉइंट प्रतिशत 48.15 तक गिर गया है. इसके चलते टीम इंडिया चौथे स्थान से फिसल कर अब पांचवें पर आ गई है.
ये भी पढ़ें- ICC Men’s T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल से नाखुश हैं आकाश चोपड़ा, कही ऐसी बात