Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > झूठा और मक्कार…एक तरफ भगवान राम का किरदार, दूसरी तरफ मटन की दावत उड़ा रहे Ranbir Kapoor! बुरी तरह ट्रोल

झूठा और मक्कार…एक तरफ भगवान राम का किरदार, दूसरी तरफ मटन की दावत उड़ा रहे Ranbir Kapoor! बुरी तरह ट्रोल

Ranbir Kapoor Controversy: रणबीर कपूर नीतेश तिवारी की फिल्म रामायण में प्रभु श्री राम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्हें डाइनिंग विद कपूर्स डॉक्यूमेंट्री में नॉनवेज खाता देख लोगों का माथा घूम गया है.

By: Prachi Tandon | Last Updated: November 26, 2025 1:38:50 PM IST



Ranbir Kapoor Nonveg Controversy: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. रणबीर कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्मों रामायण और लव एंड वॉर के लिए चर्चाओं में छाए हुए हैं. लेकिन, आज हम यहां एक्टर की किसी फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि ऐसे विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से रणबीर कपूर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. रणबीर कपूर को हाल में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही डॉक्यूमेंट्री द डाइनिंग विद कपूर्स में देखा गया, जहां एक्टर अपनी फैमिली के साथ कुछ ऐसा खाते दिख रहे हैं जिसने बवाल खड़ा कर दिया है. 

क्या रणबीर कपूर ने खाया नॉनवेज?

रणबीर कपूर जल्द ही नीतेश तिवारी की फिल्म रामायण में भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय पहले ऐसा दावा किया गया था कि रणबीर कपूर ने भगवान राम का किरदार निभाने के लिए नॉनवेज और स्मोकिंग छोड़ दी है. इतना ही नहीं, रणबीर कपूर सात्विक खाना खा रहे हैं. लेकिन, अब जब उनकी फैमिली की डॉक्यूटमेंट्री डाइनिंग विद कपूर्स ओटीटी पर स्ट्रीम हुई तब एक्टर की पोल खुलती नजर आ रही है. 

डाइनिंग विद कपूर्स में रणबीर कपूर अपनी फैमिली के साथ लंच कर रहे थे. हालांकि, डॉक्यूमेंट्री में रणबीर कपूर की प्लेट को जूम नहीं किया गया है और न ही बताया गया है कि वह क्या खा रहे हैं. लेकिन, नेटीजन्स को ऐसा यकीन है कि रणबीर कपूर ने डाइनिंग विद कपूर्स में परिवार के साथ नॉनवेज खाया है. इसके बाद से रणबीर कपूर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, इतना ही नहीं, कुछ लोग तो एक्टर पर झूठ बोलने और धार्मिक भावनाओं से खेलने का भी आरोप लगा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Stranger Things 5: भारत में कब OTT पर दस्तक देगा स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5, कितने हैं एपिसोड?

जमकर ट्रोल हो रहे हैं रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor PR lied that he avoided all kinds of meat while Filming Ramayana but in Dining with the Kapoors, we see all that claim being nothing but a lie.
byu/RapchikGunda inBollyBlindsNGossip

डाइनिंग विद कपूर्स डॉक्यूमेंट्री में रणबीर कपूर अपने हाथों से फैमिली के लोगों को फिश करी और राइस सर्व करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, परिवार के लोग जंगली मटन पर भी बात कर रहे हैं. ऐसे में डॉक्यूमेंट्री की वायरल क्लिप्स देखने वालों का ऐसा दावा किया है रणबीर कपूर ने सात्विक बनने का झूठ बोला है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के लिए लिखा, यह एक पब्लिसिटी स्टंट था. तो दूसरे ने लिखा, यहां साफ साफ नॉन वेज खाते दिख रहे हैं, तो फिर बाहर ढोंग क्यों. वहीं, एक अन्य ने लिखा- यह झूठा यह मक्कार…कुछ नहीं बदलने वाला है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Palash Muchhal की एक्स गर्लफ्रेंड? जिसे Smriti Mandhana की तरह घुटनों पर बैठकर किया था सिंगर ने प्रपोज

Advertisement