Home > टेक - ऑटो > Google Meet Down: दुनिया भर में Google Meet हुआ डाउन, लोगों को हुई समस्या

Google Meet Down: दुनिया भर में Google Meet हुआ डाउन, लोगों को हुई समस्या

Google Meet Down: ऑनलाइन वीडियो कॉल ऐप Google Meet बहुत से लोगों के लिए डाउन हो गया है-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 26, 2025 12:41:52 PM IST



Google Meet Down: फेमस ऑनलाइन वीडियो कॉल और मीटिंग प्लेटफॉर्म Google Meet बुधवार को भारत में कई लोगों के लिए बंद हो गया. कई लोगों ने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होने में दिक्कत होने की जानकारी दी.

Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 11:49 बजे तक भारत में 981 से ज्यादा लोगों ने इस समस्या की रिपोर्ट की थी.

 लोगों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कई लोगों ने इस समस्या को शेयर किया और अपनी असंतोष व्यक्त किया. एक यूजर ने लिखा- Google Meet क्रैश हो गया, उससे पहले मेरी काम करने की इच्छा भी, दूसरे ने कहा, मेरे संगठन में सबके लिए Google Meet बंद है, लेकिन मेरे लिए नहीं और एक अन्य ने लिखा, Google Meet बंद है!! क्यों हर बड़ी टेक कंपनी इस महीने डाउन हो रही है? ये साफ दिखाता है कि तकनीकी समस्याएं आम लोगों के काम और संवाद पर तुरंत असर डालती हैं.

 हाल ही में तकनीकी आउटेज

ये घटना क्लाउड-इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Cloudflare में हुई आउटेज के एक हफ्ते बाद हुई है. उस समय कई वेबसाइटें, जैसे X, Canva और ChatGPT, अस्थायी रूप से बंद हो गई थीं. Cloudflare के मुख्य तकनीकी अधिकारी Dane Knecht ने स्वीकार किया था कि नेटवर्क में समस्या के कारण कंपनी अपने ग्राहकों और इंटरनेट यूजर की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तकनीकी समस्याएं आम हैं और ये कई लोगों के काम और दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकती हैं. लोगों को धैर्य रखना और तकनीकी अपडेट्स पर नजर रखना जरूरी होता है.

 

Advertisement