Aakash Chopra, ICC Men T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी हो चुका है. ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा. इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है.
हालांकि टीमों के इसी विभाजन पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने असंतोष जताया है. उनका मानना है कि ग्रुप बनाते समय संतुलन का ध्यान नहीं रखा गया.
ग्रुप ए पर आकाश चोपड़ा की नाराजगी
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि ग्रुप ए में सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही टेस्ट खेलने वाले देश हैं. उनका कहना है कि टूर्नामेंट में कुल 12 टेस्ट टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में हर ग्रुप में तीन-तीन टेस्ट खेलने वाले देशों को रखना बेहतर होता.
चोपड़ा के अनुसार, टेस्ट टीमों की सही तरह से बांटकर प्रतियोगिता को और प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकता था.
हर मैच का होना चाहिए संदर्भ
चोपड़ा ने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर मुकाबले का एक संदर्भ होना चाहिए. उनके मुताबिक भारत का अमेरिका, नामीबिया या नीदरलैंड जैसे गैर-टेस्ट खेलने वाले देशों से मैच देखने वालों में शुरुआती दौर में रोमांच की कमी ला सकता है. उन्होंने साफ किया कि शुरुआत से ही संतुलित मुकाबले हों तो टूर्नामेंट और भी रोचक बन सकता है.
भारत का मैच कार्यक्रम
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ मुंबई में करेगी. इसके बाद टीम इन मुकाबलों में उतरेगी-
12 फरवरी – नामीबिया, दिल्ली
15 फरवरी – पाकिस्तान, कोलंबो
18 फरवरी – नीदरलैंड, अहमदाबाद
ये लीग चरण का कार्यक्रम होगा, जिसके बाद नॉकआउट चरण आयोजित किया जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026: टीमें और ग्रुप
ग्रुप A
भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड, नामीबिया, अमेरिका
ग्रुप B
श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप C
इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली
ग्रुप D
दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा