Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी टूटने की खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल का प्रपोजल सोशल मीडिया पर बहुत जबरदस्त तरह से वायरल हुआ, 23 नवंबर को इन दोनों की शादी होनी थी. मेंहदी और हल्दी का फंक्शन भी हुआ लेकिन शादी नहीं हो पाई.
लास्ट टाइम पर सब कैंसिल हो गया. अलग-अलग जगह अलग-अलग बातें कहीं जा रही है. कोई यह कह रहा है कि शादी से पहले स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया था, उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से शादी नहीं हो पाई. साथ ही यह भी बात कही जा रही है कि अगले ही दिन पलाश मुच्छल की भी तबीतय बिगड़ गई. मेडिकल इमरजेंसी के कारण दोनों की अस्पताल ले जाए गए.
सूत्रों की मानें तो खबर यह भी आ रही है कि पलाश मुच्छल ने समृति मंधाना को प्यार में धोखा दिया है. इसे आधार मानें तो कुछ सबूत भी सामने आएं हैं. जिसमें पलाश की किसी अन्य महिला के साथ की गई चैट सामने आई है.
यहां तक कि समृति मंधाना ने अपनी शादी से जुड़े सभी पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दिए हैं. किसी भी परिवार के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि शादी से तुरंत पहले शादी का कैंसिल हो जाना.
नजर दोष का असर (Effect of Nazar Dosh)
इस सभी चीजों के पीछे नजर दोष को भी महत्वपूर्ण माना गया है. नजर दोष का बहुत अधिक प्रभाव होता है. कई बार लोग अपनी खुशियों और खुशी के पलों की फोटो आजकल सोशल मीडिया में बेहिचक डालने लग गए हैं.
किसी भी शुभ काम से पहले अगर कोई अपनी बातों को या खुशियों को सोशल मीडिया पर शेयर करता है नजर दोष लगने के कारण कई बार इन शुभ कार्यों में रूकावटें आती हैं.
इसीलिए अपने रिश्तों को जितना हो सकते सार्वजनिक करने से बचें. अपनी खुशियों को लोगों के सामने सोशल मीडिया पर शेयर ना करें, इन सब को शेयर करने से कई बार हमारी चीजें पूरी नहीं हो पाती. जिससे हमें बहुत दुख होता है. इस पूरे मामले में सच चाहे कुछ भी हो, लेकिन नजर दोष सच है.
नजर का दोष कई बार बहुत कष्टकारी होता है. लोग सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर के लिए अपनी फोटो को डाल देते हैं. इन सभी कामों से बचें और अपनी लाइफ को प्राइवेट रखें.
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें किस मंत्र के जाप से मन का भटकना कम हो जाता है