बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) और इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की वाइज कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी टलने के बाद उनके रिश्ते को लेकर कई कयास लग रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के चलते शादी पोस्टपोन की गई है. वहीं, बाद में पलाश को लेकर सोशल मीडिया पर कयासों का दौर चल पड़ा कि वह स्मृति को चीट कर रहे थे जिसकी वजह से शादी आखिरी मौके पर तोड़ दी गई है. पलाश के अन्य लड़कियों से फ्लर्ट करते हुए कई चैट भी सामने आई हैं.
उधर शादी को लेकर कयासों का दौर और ज्यादा चल पड़ा जब स्मृति और पलाश दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शादी के फंक्शन और सगाई से जुड़े फोटो-वीडियो हटा दिए. सच्चाई क्या है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा मगर ये पहला मौका नहीं है जब सेलेब्रिटीज पर अपने पार्टनर को चीट करने के आरोप लगे हों. इससे पहले भी कई एक्टर्स या एक्ट्रेसेस पर पति, पत्नी या पार्टनर के साथ चीटिंग करने का आरोप लग चुका है. आइए आपको बताते हैं…कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल…

शाहरुख़ खान-प्रियंका चोपड़ा
शाहरुख़ खान की जिंदगी में ऐसा मोमेंट आया था जब उनका नाम शादीशुदा होने के बावजूद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ने लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका डॉन 2 की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ खान पर फ़िदा हो गई थीं. कई पब्लिक इवेंट्स में भी उनकी शाहरुख़ के साथ काफी नजदीकियां देखकर बॉलीवुड में कई गॉसिप होने लगे थे. ये खबर शाहरुख़ की बीवी गौरी खान तक भी पहुंच गई. उन्होंने शाहरुख़ को समझाया कि वह आगे प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे. ऐसा ही हुआ और अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए शाहरुख़ प्रियंका से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो गए.

अमिताभ बच्चन-रेखा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शादीशुदा होते हुए एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से खूब जुड़ा. दोनों की नजदीकियों के चर्चे इनके साथ फिल्मों में काम करने के दौरान से ही शुरू हो गए थे. इन्होंने अपने रिश्ते को कभी नहीं कुबूला लेकिन इनकी करीबियां हर मौके पर जगजाहिर हो जाया करती थीं. इसकी भनक बिग बी की पत्नी जया को भी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पानी सिर के ऊपर चढ़ गया तो जया ने एक दिन रेखा को डिनर पर बुलाकर साफ साफ कह दिया कि अमिताभ केवल उनके हैं और उनके ही रहेंगे.

दिलीप कुमार-अस्मा
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी दिलीप कुमार और सायरा बानो के रिश्ते में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की दीवार खड़ी हो गई थी. कहा जाता है कि शादीशुदा होते हुए भी दिलीप कुमार अस्मा नाम की एक पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ गए थे. कहा जाता है कि दिलीप साहब ने चोरी छुपे अस्मा से शादी भी कर ली थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं टिका. दिलीप साहब को खबर लगी कि अस्मा उन्हें धोखा दे रही थी और उनकी बातें प्रेस को लीक कर रही थीं तो एक्टर ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था और पहली पत्नी सायरा बानो के पास लौट आए थे.

राज बब्बर-स्मिता पाटिल
राज बब्बर एक्ट्रेस नादिरा से शादीशुदा होते हुए भी स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे. एक्टर पर अपनी पत्नी नादिरा को चीट करने के आरोप लगे थे. राज बब्बर ने इन आरोपों की परवाह नहीं की और पहली पत्नी के होते हुए भी स्मिता को अपनी दूसरी पत्नी बना लिया. प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के चलते स्मिता की 31 साल की उम्र में मौत हो गई थी. स्मिता की मौत के बाद नादिरा ने राज बब्बर को दोबारा अपना लिया था और उनके साथ रहने लगी थीं.

मिथुन-श्रीदेवी
बॉलीवुड एक्टर मिथुन की शादी योगिता बाली से हुई थी. इसके बावजूद वह श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन ने चोरीछुपी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना श्रीदेवी से 1985 में शादी कर ली थी. कुछ समय बाद जब श्रीदेवी को पता चला कि मिथुन ने योगिता को तलाक नहीं दिया तो उन्होंने एक्टर से रिश्ता तोड़ लिया था.

शत्रुघ्न सिन्हा-रीना रॉय
बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा कभी शादीशुदा होते हुए भी एक्ट्रेस रीना रॉय के प्यार में पड़ गए थे. एक्टर ने अपनी बायोग्राफी में भी खुलासा किया था कि रीना ने उनसे शादी करने के लिए शत्रुघ्न को आठ दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. शत्रुघ्न ने ये भी खुलासा किया था कि उनके छोटे भाई ने उन्हें धमकी दी थी कि उन्हें रीना से शादी करनी ही पड़ेगी नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. शत्रुघ्न ने माना था कि उन्होंने रीना से प्यार करके अपनी पत्नी पूनम को चीट किया था. जब ये अफेयर हुआ तब पूनम आठ महीने की प्रेग्नेंट थीं.

धर्मेंद्र-हेमा
हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र पर भी कभी पहली पत्नी प्रकाश कौर से चीटिंग के आरोप लगे थे. दरअसल, एक्टर की पहली शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी. इसके बावजूद वह हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए थे. यहां तक कि धर्मेंद्र ने पहली पत्नी के होते हुए हेमा से दूसरी शादी कर ली थी. हेमा के लिए धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था.

राज कपूर-नर्गिस
राज कपूर और नर्गिस का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर भी गुजरे ज़माने में बेहद चर्चित था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नर्गिस के प्यार में पड़कर राज कपूर ने अपनी शादी खतरे में डाल ली थी. उनकी वाइफ कृष्णा को भी इसकी भनक लग गई थी कि नर्गिस के लिए राज कपूर उन्हें धोखा दे रहे थे. हालांकि, कृष्णा से शादी बचाने के लिए राज कपूर ने नर्गिस से दूसरी शादी नहीं की और ये रिश्ता खत्म हो गया.