Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Smriti Mandhana के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुच्छल से शादी पर अब भी है सस्पेंस

Smriti Mandhana के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुच्छल से शादी पर अब भी है सस्पेंस

23 नवंबर को स्मृति और पलाश की शादी स्मृति के होमटाउन सांगली में होनी थी लेकिन ये एनमौके पर टाल दी गई. शादी पोस्टपोन करने की वजह स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ना बताई गई.

By: Kavita Rajput | Published: November 26, 2025 7:42:51 AM IST



इंडियन वुमन टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं. इस बीच एक नया अपडेट सामने आया है. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पिता को 25 नवंबर को सांगली (महाराष्ट्र)के सर्वहित अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल के स्टाफ के मुताबिक, श्रीनिवास मंधाना की हालत अब बेहतर से काफी बेहतर है और वो खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोग्राफी की है और उन्हें कोई ब्लॉकेज देखने को नहीं मिले हैं जिससे पूरे परिवार ने राहत की सांस ली है. 

Smriti Mandhana के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुच्छल से शादी पर अब भी है सस्पेंस

23 नवंबर को हुए थे भर्ती

बता दें कि 23 नवंबर को स्मृति और पलाश की शादी स्मृति के होमटाउन सांगली में होनी थी लेकिन ये एनमौके पर टाल दी गई. शादी पोस्टपोन करने की वजह स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ना बताई गई. कहा गया कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आ गया था जिससे आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा और शादी रोक दी गई. अब जब स्मृति के पिता ठीक होकर घर वापस आ गए हैं लेकिन स्मृति की शादी अभी भी होल्ड पर ही बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी परिवार की ओर से कोई नई वेडिंग डेट सामने नहीं आई है. बता दें कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के एक दिन बाद पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें भी सांगली में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. पलाश की मां ने कहा था कि पलाश स्मृति के पिता के काफी क्लोज हैं और उनकी तबीयत बिगड़ने पर वह इतना रोए कि उनकी भी तबीयत बिगड़ गई. पलाश की मां ने कहा था कि सब नॉर्मल है लेकिन स्ट्रेस बहुत है. 

Smriti Mandhana के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुच्छल से शादी पर अब भी है सस्पेंस

पलाश पर लग रहे चीटिंग के आरोप

शादी पोस्टपोन होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर पलाश को लेकर कई दावे किया जा रहे हैं. उनकी कुछ लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हुए चैट वायरल हो गई हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि पलाश ने शादी से कुछ दिन पहले स्मृति को चीट किया और एक लड़की को किस करते पकड़े गए जिसकी वजह से शादी तोड़ दी गई है. सच्चाई क्या है? ये आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisement