Home Remedies For White Hair: उम्र बढ़ने लगे और बाल सफेद हो जाएं वो बात तो समझ आती है पर कम उम्र में ही बालों का सफेद होना शुरू हो जाए तो इसका मतलब है कि आपकी हेयरकेयर में कहीं तो कमी रह गई है. प्रीमच्योर ग्रेइंग या कम उम्र में बालों के सफेद होने का कारण प्रदूषण और धूप हो सकता है, वहीं बालों में जब पोषक तत्व जैसे विटामिन बी12, विटामिन डी, और विटामिन ई की कमी से बालों का रंग प्रभावित हो सकता है. क्योंकि ये विटामिन मेलेनिन को बढ़ाने में हेल्प करते हैं. ऐसे में अगर समय रहते आप घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं तो इससे आपके बालों की ये समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है.
बालों का रंग फीका पड़ने लगा है या वो ग्रे या सफेद कलर के होने लगे हैं तो इसका मतलब है कि स्कैल्प में मेलिनिन प्रोडक्शन कम हो गया है जिसकी वजह से बाल सफेद हो रहे हैं. तो अगर आप भी अपने बालों का रंग गहरा काला करना चाहते हैं तो आपके किचन में मौजूद कुछ चीजों को आप लगा सकते हैं.
बालों को काला करने के लिए लगाएं ये हेयर मास्क
आंवले का हेयर मास्क
सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी आंवला फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करके सफेद बालों की समस्या से निजात पाई जा सकती हैं. आंवले में कई पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कॉपर जो बालों को सफेद होने से रोकने में हेल्प करता है. आंवला मेलेनिन प्रोडक्शन में हेल्प करता है जो बालों के नेचुरल कलर को बनाएं रखता है. इसके लिए आप आंवला पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर बालों पर आधे घंटे के लिए लगा सकते हैं. फिर किसी माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें.
क्यों मुस्लिम औरतें पहनती हैं बुर्का, क्या कहता है इस्लाम? ऑस्ट्रेलिया संसद में गैर मुस्लिम के पहनने पर मचा बवाल
करी पत्ते और दही का हेयर मास्क है कमाल
करी पत्ता और दही बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. करी पत्ते में जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छे होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भी होते हैं जो बालों को समय से पहले सफेद होने से भी बचान सकते हैं. वहीं दही एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है जो बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करता है. दही में भी एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को सफेद होने से बचाते हैं.
होममेड हेयर ऑयल बनाएं
इस हेयर ऑयल को बनाने के लिए आप सबसे पहले नारियल के तेल को पका लें. फिर इसमें करी पत्ता, प्याज का रस, छिलके या टुकड़ों को डालें और इसमें मेथी और कलौंजी को भी डाल दें. मेथी में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों को सफेद होने से बचाता है वहीं कलौंजी में एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड होते हैं जो बालों के लिए काफी फायदेमंद हैं. ये तेल हेयरफॉल के साथ-साथ बालों को प्रीमच्योर वाइट होने से भी रोकता है.