Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

बॉलीवुड में इस साल कई सेलेब्स का निधन हुआ है जिनमें से ज्यादातर सेलेब्स ने तो अक्टूबर और नवंबर के महीने में ही सबसे ज्यादा जान गंवाई है. चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से सलेब्स का निधन पिछले दो महीने में हुआ है.

By: Kavita Rajput | Last Updated: November 26, 2025 8:52:25 AM IST



Bollywood Celebs died in 2025: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछले दो-ढाई महीने काफी भारी साबित हुए हैं. अक्टूबर और नवंबर में देखा जाये तो तकरीबन दस सेलेब्स अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें कुछ सेलेब्स की जान बेहद कम उम्र में गई है तो कुछ उम्रदराज होने के चलते दुनिया छोड़ गए. आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में…

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

1)धर्मेंद्र (Dharmendra) 

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली और इस तरह हिंदी सिनेमा जगत का ये सितारा हमेशा-हमेशा के लिए हमारी आंखों के सामने से ओझल हो गया. धर्मेंद्र के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश में मायूसी छाई हुई है. 

धर्मेंद्र 89 साल के थे. पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. वह दो बार अस्पताल में भी भर्ती करवाए गए थे. 13 नवंबर को उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर परिवार घर लेकर आ गया था जिसके बाद उनका इलाज घर पर ही जारी था. 

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

2)कामिनी कौशल (Kamini Kaushal)

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 14 नवंबर को निधन हो गया था. वह हिंदी सिनेमा की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत नासाज़ चल रही थी. कामिनी कौशल ने अपने फ़िल्मी करियर में दिलीप कुमार, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. उन्होंने 2023 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आखिरी बार फ़िल्मी पर्दे पर काम किया था. इससे पहले उन्हें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह में देखा गया था. 

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

3)सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit)

70 के दशक की चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित ने 6 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया था. वह 71 साल की थीं. उन्होंने कई फिल्मों में काम करके अभिनय की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी थी. सुलक्षणा पंडित की निजी जिंदगी काफी बुरे दौर से गुजरी थी. एक्ट्रेस एक्टर संजीव कुमार के प्यार में थीं और उनसे शादी भी करना चाहती थीं लेकिन एक्टर ने इससे इंकार कर दिया और सुलक्षणा ने ताउम्र किसी से शादी नहीं की. उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो गया था और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. 

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

4) हुमन सागर (Humane Sagar)

पॉपुलर उड़िया सिंगर हुमन सागर की 36 साल की उम्र में डेथ हो गई थी. हुमन ने 17 नवंबर को भुवनेश्वर के AIIMS में आखिरी सांस ली थी. उन्हें निमोनिया था जिसकी वजह से लीवर फेलियर, मल्टीऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम सहित कई अन्य बीमारियां थीं जिसकी वजह से 17 नवंबर की रात उनकी डेथ हो गई थी. 

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

5) ज़रीन खान (Zarine Khan)

वेटरन एक्टर संजय खान की वाइफ जरीन का 7 नवंबर को निधन हो गया था. 81 साल की उम्र में उनकी कार्डियक अरेस्ट से जान चली गई थी. जरीन खान की मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी. उनका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था. 

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

6) अनुनय सूद (Anunay Sood)

नवंबर को दुबई के मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन हुआ था. उनके इन्स्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. वह ट्रेवल vlog, रील्स और ट्रेवल फोटोज की वजह से पॉपुलर ट्रेवल इंफ्लुएंसर थे. पहले अनुनय की मौत के कारण पर सस्पेंस बना हुआ था लेकिन बाद में मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अनुनय की मौत ड्रग ओवरडोज से हुई थी. 

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

7)असरानी (Asrani)

चर्चित बॉलीवुड कॉमेडियन असरानी का 20 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने शोले, छोटी सी बात, हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों में काम किया था.असरानी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से उनका निधन हो गया था. 

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

8)पंकज धीर (Pankaj Dheer)

फेमस हिंदी फिल्म और टेलीविजन एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया था. वह बीआर चोपड़ा के फेमस पौराणिक सीरियल महाभारत में कर्ण की भूमिका के लिए पहचाने जाते थे.पंकज धीर की मौत से बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा था. उनके अंतिम संस्कार में सलमान खान समेत कई बड़े सितारे नजर आए थे.

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

9) ऋषभ टंडन (Rishabh Tandon)

सिंगर, राइटर और कंपोजर ऋषभ टंडन का 21 अक्टूबर को निधन हो गया था जिससे म्यूजिक इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा था. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी.

फिल्म इंडस्ट्री पर भारी रहे 60 दिन, 10 मशहूर स्टार्स ने गंवा दी जान, कोई 32 तो कोई 98 साल में छोड़ गया दुनिया

10)सतीश शाह

29 अक्टूबर को टीवी और फिल्मों के काम करने वाले एक्टर सतीश शाह ने किडनी फेलियर के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था. सतीश शाह लंबे समय से बीमार थे.

Advertisement