Celina Jaitly Husband Peter Haag: बॉलीवुड क्ट्रेस और मिस इंडिया-मिस यूनिवर्स रनर-अप रह चुकीं सेलिना जेटली (Celina Jaitly) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बन गई हैं. सेलिना जेटली ने अपने पति और बिजनेसमैन पीटर हाग पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने सिर्फ आरोप नहीं लगाया है बल्कि, मुंबई के अंधेरी कोर्ट में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी ठोक दिया है. सेलिना जेटली (Celina Jaitly Husband) का कहना है पति पीटग हाग ने शारीरिक के साथ मानसिक शोषण किया है. एक्ट्रेस के केस दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर हाग को ऑफिशियल नोटिस जारी किया है. हालांकि, इस मामले में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है.
सेलिना जेटली ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
सेलिना जेटली ने मंगलवार यानी 25 नवंबर 2025 को मुंबई के अंधेरी कोर्ट में डिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के सामने अपना केस दर्ज कराया है. सेलिना जेटली ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और साथ ही इस मामले में 50 करोड़ रुपये मुआवजा भी मांगा है.
Former actor Celina Jaitly files a case of domestic violence against her husband Peter Haag, before Judicial Magistrate First Class in Andheri’s Court, Mumbai. Peter Haag is a resident of Austria. Celina Jaitly has sought damages of Rs 50 Crores and other sums in lieu of her loss… pic.twitter.com/QlM9LLZlcI
— ANI (@ANI) November 25, 2025
सेलिना जेटली ने मुआवजा अपनी कमाई के सोर्स और संपत्तियों के नुकसान के लिए मांगा है. हालांकि, केस की सुनवाई के लिए अब कोर्ट ने एक्ट्रेस के पति पीटर हाग को नोटिस जारी कर दिया है.
कौन हैं सेलिना जेटली के पति पीटर हाग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस सेलिना जेटली के पति ऑस्ट्रिया के एक बड़े होटल कारोबारी हैं. पीटर हाग ने दुबई और सिंगापुर के कई फेमस होटल चेन्स के ऊंचे पदों पर काम किया है. बता दें, एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने साल 2011 के जुलाई महीने में पीटर हाग से एक हजार साल पुराने मठ में शादी की थी. शादी के बाद साल 2012 में एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया था. सेलिना जेटली 2017 में एक बार फिर मां बनीं और उन्होंने जुड़वा बेटों को जन्म दिया. लेकिन, उनके एक बच्चे की दिल की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी.
14वीं शादी की सालगिरह पर लिखा था प्यारा कैप्शन
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपनी 14वीं मैरिज एनिवर्सरी पर पति हाग के लिए प्यारा पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, ’14 साल पहले आज के दिन ही पीटर हाग सिर्फ 8 घंटे के लिए मुंबई आए थे, जिससे मेरे पैरेंट्स से मिल सकें. सेलिना ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा था कि तब उन्हें पता नहीं था कि वह मेरा हाथ मांगने और शादी की परमिशन लेने आए हैं…उसी रात फ्लाइट लेने से पहले उन्होंने मुझे रिंग पहनाई और प्रपोज किया था.’
भाई के लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं सेलिना
नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स, थैंक यू, अपना सपना मनी-मनी और मनी है तो हनी है जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं सेलिना जेटली पिछले कुछ समय से निजी कारणों से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. सेलिना जेटली घरेलू हिंसा मामले से पहले अपने भाई मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत जेटली के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. सेलिना का आरोप था कि उनके भाई को UAE में अवैध रूप से अगवा हिरासत में रखा हुआ है. एक्ट्रेस का कहना था कि उनके भाई यूएई में साल 2016 से रह रहे हैं और MATITI ग्रुप से जुड़े हुए हैं. लेकिन, साल 2024 के सितंबर में उन्हें हिरासत में लिया गया. सेलिना जेटली ने साथ ही आरोप लगाया है कि विदेश मंत्रालय ने उनके भाई की हालत, कानूनी स्थिति आदि के बारे में कोई जानकारी नहीं ली है.
इन एक्ट्रेसेस ने भी झेली घरेलू हिंसा
रति अग्निहोत्री

कुली औऱ एक दूजे के लिए फेमस एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने शादी के 30 साल बाद एक इंटरव्यू में पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. रति अग्निहोत्री का कहना था कि उन्होंने 30 सालों तक घरेलू हिंसा झेली है और उनके शरीर के उन हिस्सों पर वार किया जाता था, जो दिखाई नहीं देते थे. रति का कहना था एक दिन पति गुस्से में थे तो वह डरकर लड़की के दरवाजे के पीछे दुबक गई थीं. तब उन्होंने सोचा वह बूढ़ी हो जाएंगी, कमजोर हो जाएंगी और एक दिन पीट-पीटकर मार डाली जाएंगी. फिर जब बात हद से बाहर हो गई तो उन्होंने एक्शन लिया और पति से अलग हो गईं.
ये भी पढ़ें: BJP में क्यों जा रहे हो? जब मुस्लिम महिला ने Dharmendra को कॉल कर कही ऐसी बात, एक्टर ने दिया ये जवाब
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. शादी के 11 साल के बाद एक्ट्रेस ने पति को तलाक दे दिया था. करिश्मा कपूर ने तलाक की अर्जी पति संजय कपूर और उनके घरवालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दी थी. इसके बाद संजय ने भी करिश्मा पर कई आरोप लगाए थे. बता दें, करिश्मा कपूर संजय की दूसरी पत्नी थीं.
युक्ता मुखी

1999 में मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं एक्ट्रेस युक्ता मुखी ने 2008 में बिजनेसमैन प्रिंस तूली से शादी की थी. लेकिन, शादी के बाद एक्ट्रेस ने 2013 में पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. युक्ता ने अपनी शिकायत में दहेज प्रताड़ना, अननैचुरल सेक्स जैसे आरोप भी लगाए थे.
श्वेता तिवारी
टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी साल 2007 में पति राजा चौधरी के घरेलू हिंसा के तहत ही तलाक लिया था. राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. हालांकि, अभिनव कोहली से शादी के तीन साल बाद श्वेता तिवारी ने पति हाथ उठाने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, श्वेता की बेटी पलक ने भी सोशल मीडिया पर अभिनव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
पूनम पांडे
मॉडल पूनम पांडे ने भी पति पर मारपीट का आरोप लगाया था. पूनम पांडे का कहना था कि एक बार उनके पति ने इतना मारा था कि वह ब्रेन हैमरेज का शिकार हो गई थीं. बता दें, पूनम पांडे ने साल 2020 में प्रोड्यूसर सैम बॉम्बे से शादी की थी.
ये भी पढ़ें: क्या Palash Muchhal ने Smriti Mandhana को दिया धोखा? शादी कैंसिल होने के बाद वायरल हुईं सिंगर की फ्लर्टी चैट्स