When and Where to Watch Live Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 25 नवंबर 2025 को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. यह ध्वज कोई आम ध्वज नहीं है बल्कि, यह 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा डिजाइन किया गया है. इस ध्वज से पूरी दुनिया में अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करने का संदेश दिया जाएगा. रक्षा मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक, इस ध्वज का वजन 2 से 3 किलो की बीच है और इसे गुजरात के अहमदाबाद के एक पैराशूट स्पेशलिस्ट ने बनाया है. दावा किया जा रहा है कि 161 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर और 42 फीट ऊंचे झंडे के पोल के हिसाब से बनाया गया है.
अयोध्या राम मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम और ग्रैंड लेवल पर होने वाला है. पहले पीएम मोदी श्री राम जन्मभूमि पहुंचेंगे और वहां भव्य रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद प्रभु श्रीराम के मंदिर पहुंच वहां पूजा अर्चना करेंगे और फिर अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण करेंगे. आज ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 52 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक है. अगर आप यह ऐतिहासिक कार्यक्रम लाइव देखना चाहते हैं तो यहां जान लें कब और कैसे देखा जा सकता है.
कब और कहां देख सकते हैं ध्वजारोहण का कार्यक्रम?
राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण का कार्यक्रम घर बैठे लाइव डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर देखा जा सकता है. सरकारी चैनल पर अयोध्या राम मंदिर का ऐतिहासिक कार्यक्रम लाइव देखा जा सकता है. अगर आप डीडी नेशनल और डीडी न्यूज नहीं खोज पा रहे हैं तो यूट्यूब पर भी कई चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट देखने को मिल सकता है.
धर्म ध्वजारोहण का ऐतिहासिक कार्यक्रम अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट, डीडी नेशनल यूट्यूब और कई न्यूज चैनल के यूट्यूब चैनल्स पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कर रहे हैं.
कोसलपुरी सुहावनी सरि सरजूके तीर।
भूपावली-मुकुटमनि नृपति जहाँ रघुबीर॥सरयू नदी के तट पर अति सुहावनी अयोध्यापुरी है , जहाँ महिपालमंडली-मुकुटमणि राजा राम हैं।
On the banks of the Sarayu River lies the exceedingly beautiful city of Ayodhya, where Raja Ram, the crown jewel among… pic.twitter.com/eJlXAmUZfA
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 25, 2025
पीएम मोदी लगभग 12 बजे ध्वजारोहण करेंगे और इस कार्यक्रम को आप श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज (एक्स/ट्विटर, यूट्यूब) पर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लो भाई गरीबी में आटा गीला! हजारों किलोमीटर दूर हुआ कुछ ऐसा की दिल्ली की हवा हुई और जहरीली! कई फ्लाइट्स कैंसिल
क्यों आज और अभिजीत मुहूर्त में किया जा रहा है राम मंदिर पर ध्वजारोहण?
राम मंदिर पर ध्वजारोहण के लिए सुबह 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक को अभिजीत मुहूर्त बताया जा रहा है. ऐसा दावा किया जाता है कि भगवान श्रीराम का जन्म इसी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था, यही वजह है कि ध्वजारोहण के लिए यह समय चुना गया है. इसके अलावा 25 नवंबर का दिन चुनने के पीछे भी खास वजह है. कहा जाता है कि त्रेता युग में भगवान राम और माता सीता का विवाह मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर हुआ था. ऐसे में हिंदु पंचांग के मुताबिक, आज यानी 25 नवंबर को पंचमी तिथि है.
क्या है राम मंदिर पर लगे ध्वज का महत्व?

राम मंदिर पर लहराने वाला ध्वज भगवा यानी केसरिया रंग का है. इस ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट बताई जा रही है. इस ध्वज को मंदिर के शिखर पर यानी लगभग 161 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया है.
राम लला के मंदिर पर लहरा रहे ध्वज पर 3 चिन्ह बनाए गए हैं, जो हैं- सूर्य, ऊं और कोविदार वृक्ष. इस केसरिया ध्वज को सूर्य भगवान का प्रतीक माना गया है. बता दें, सनातन परंपरा में केसरिया रंग त्याग, बलिदान, वीरता और भक्ति का प्रतीक माना गया है.
क्या है ध्वज पर बने चिन्हों का मतलब?
ध्वज पर ऊं, सूर्य और कोविदार वृक्ष बनाए गए हैं. ज्यादातर लोगों को ऊं और सूर्य का अर्थ पता होगा. लेकिन, कोविदार वृक्ष का अर्थ बहुत कम लोग जानते हैं. बता दें, कोविदार वृक्ष के बारे में कई ग्रंथों में उल्लेख किया गया है. यह वृक्ष पारिजात और मंदार के दिव्य संयोग से बना है. इस वृक्ष को रघुवंश की परंपरा में महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसी मान्यता है कि सूर्यवंश के राजाओं के ध्वजों पर भी इसी तरह का वृक्ष बना होता था.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir हुआ पूर्ण! PM मोदी ने फहराया भगवा झंडा, ध्वज पर बने कोविदार वृक्ष का क्या है मतलब?