Bollywood stars injured on movie sets: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हाल ही में फिल्म ईथा के सेट पर घायल हो गई थीं. इस दौरान श्रद्धा के पैर की एक उंगली टूट गई थी. श्रद्धा के घायल होने के बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है. अब श्रद्धा ने अपना हेल्थ अपडेट जारी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूं. मसल टियर है, ठीक हो जाएगा, बस थोड़ा रेस्ट करना है लेकिन मैं पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी.
कैसे लगी श्रद्धा को चोट?
श्रद्धा ने इसी महीने की शुरुआत में नाशिक के पास फिल्म ईथा की शूटिंग शुरू की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर को फिल्म के एक सीक्वेंस के लिए लावणी परफॉर्म करना था. डांसिंग करते हुए श्रद्धा अपना बैलेंस खो बैठीं और उनके बाएं पैर के उंगली की हड्डी टूट गई. श्रद्धा घायल होने के बाद दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने मेकर्स को अपने क्लोज अप शॉट्स फिल्माने को कहा. फिर कुछ दिन बाद फिल्म की बाकी शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में रखी गई लेकिन तब श्रद्धा को पैर में दर्द बढ़ने लगा जिसकी वजह से शूटिंग रद्द करनी पड़ी. रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा को रिकवर होने में करीबन दो हफ्तों का टाइम लग जाएगा इसलिए बाकी की शूटिंग उसके बाद ही रखी जाएगी.
वैसे, श्रद्धा पहली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी हो. उनसे पहले कई एक्टर्स-एक्ट्रेसेस फिल्म के सेट पर घायल हो चुके हैं और कई स्टार्स की तो चोट की वजह से जान पर बन आई है. आइए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में….

अमिताभ बच्चन
ये लिस्ट अमिताभ बच्चन के नाम के बिना अधूरी है. 1982 में बिग बी को फिल्म कुली के दौरान ऐसी चोट लगी कि वो तकरीबन दो महीने तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे. अमिताभ बच्चन की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि देश भर में उनकी सलामती की दुआ की जाने लगे, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बिग बी को दरअसल एक फाइटिंग सीन की शूटिंग के दौरान को-स्टार पुनीत इस्सर ने ऐसा मुक्का मारा कि वह टेबल पर जाकर गिरे और उनकी आंत फट गई. इसके बाद अमिताभ बच्चन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वह महीनों तक क्रिटिकल हालत में भर्ती रहे. काफी समय बाद उन्हें होश आया और फिर वो धीरे-धीरे रिकवर कर पाए.

ऋतिक रोशन
फिल्म ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग के दौरान ऋतिक एक एक्शन सीन फिल्माने के दौरान घायल हो गए थे. उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ऋतिक इससे पहले फिल्म कृष की शूटिंग में भी घायल हो गए थे. उनके पिता राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह 50 फीट की ऊंचाई पर एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे तभी ऋतिक का सेफ्टी केबल टूट गया और सौभाग्य से एक कैनोपी पर गिरे, अगर वह जमीन पर गिरते तो उन्हें सीरियस इंजरी हो सकती थी.

शाहरुख़ खान
फिल्म रा.वन की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ खान के कंधे में चोट लग गई थी. ये चोट तब और ज्यादा बिगड़ गई जब उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग की और इस दौरान अपने सारे स्टंट्स बिना किसी बॉडी डबल के खुद ही करने की कोशिश की. इसका नतीजा ये हुआ कि उनकी इंजरी और ज्यादा गंभीर हो गई और फिर उन्हें कंधे की सर्जरी करवानी पड़ी.
शाहिद कपूर
एक्टर शाहिद कपूर ने एक इन्स्टाग्राम लाइव के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म जर्सी की शूटिंग के दौरान इंजरी हो गई थी. शूटिंग के दौरान उनका होंठ फट गया जिसे ठीक करने के लिए 25 टांकें लगवाने पड़े थे जिसके कारण तकरीबन दो महीने तक फिल्म की शूटिंग रुकी रही थी.

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय भी फिल्म शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई हैं. दरअसल, फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की कार को एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी थी जिससे गंभीर हादसा हो गया था. इस एक्सीडेंट में ऐश्वर्या के पैर की हड्डी टूट गई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन भी ऐश्वर्या के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे थे. अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या को चोट लगने की घटना को याद करते हुए कहा था, मैं उस घटना के बाद ऐश्वर्या की हालत देखकर दो रातों तक सो नहीं पाया था.
विक्की कौशल
विक्की कौशल ने खुद खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म सरदार उधम की मेकिंग के दौरान चोट लग गई थी और उन्हें 13 टांके आए थे. विक्की ने ये भी खुलासा किया था कि फिल्म में जो जख्म दिखाए गए थे वो असली थे.
आलिया भट्ट
एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान इंजर्ड हो गई थीं. उन्हें एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बल्गारिया में कंधे और आर्म में चोट लग गई थी. इससे पहले 2019 में फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग के दौरान उनका पैर सीढ़ियों से फिसल गया था और उन्हें काफी चोट लग गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग नहीं रोकने दी थी.
सैफ अली खान
2004 में क्या कहना की शूटिंग के दौरान सैफ का एक्सीडेंट हो गया था. जुहू बीच पर स्टंट के दौरान उनकी बाइक स्लिप हो गई थी जिससे उन्हें काफी चोट लगी थी और उन्हें टांकें भी आए थे.
रणवीर सिंह
रणवीर फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक नहीं कई बार घायल हुए हैं. फिल्म लुटेरा की डलहौज़ी में शूटिंग के दौरान एक्टर को जबरदस्त बैक इंजरी हो गई थी जिससे उन्हें इतना दर्द हुआ था कि उन्हें कई महीनों तक बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी.