Dharmendra Interesting Facts: बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में शुमार धर्मेंद्र ने आखिरकार लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. 89 साल की उम्र में निधन के बाद सोमवार (24 नवंबर, 2025) को उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर किया गया. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, 89 साल के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra passes away at 89) ने सोमवार को दोपहर 1 बजे के आसपास अंतिम सांस ली. बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे. वहीं, पंजाब में शोक का माहौल है. इस स्टोरी में हम बताएंगे अभिनेता धर्मेंद्र के बारे में 25 अनसुनी बातें.
1. क्या है पूरा नाम?
तमाम उम्र धर्मेंद्र के रूप में चर्चित रहे एक्टर का असली नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेंद्र को जीवन भर इसी नाम से जाना गया, जबकि उनके दोनों बेटों का नाम अजय और विजय देओल है. यह अलग बात है कि दोनों को सनी देओल और बॉबी देओल के नाम से जाना जाता है.
2. 51 रुपये में की पहली फिल्म
पंजाब के छोटे से गांव से मुंबई (तब बॉम्बे) तक का सफर धर्मेंद्र के लिए कभी आसान नहीं रहा. उन्होंने अपना फिल्मी करियर बनाने के लिए लंबा और कठिन संघर्ष किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने वर्ष 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. पहली फिल्म में अभिनय के लिए धर्मेंद्र ने सिर्फ 51 रुपये फीस ली थी. इस फिल्म के निर्माता अर्जुन हिंगोरानी से उनका उम्र भर खास लगाव रहा.
3. नहीं सीखा कभी अभिनय
4. 8, दिसंबर,1935 को पंजाब में जन्मे फिल्म अभिनेता और निर्माता धर्मेंद्र देश के साथ-साथ विदेश में भी खासे पॉपुलर रहे. यह जानकर उनके फैन्स के साथ आम लोगों को भी हैरानी होगी कि उन्होंने कभी अभिनय की ट्रेनिंग नहीं ली.
5. टैलेंट हंट जीत कर मुंबई आए मुंबई
धर्मेंद्र को अभिनय का शौक था, लेकिन उन्होंने कभी अभिनय सीखा नहीं. यह अलग बात है कि फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीत कर वह अपना फिल्मी करियर बनाने के लिए मुंबई (तब बॉम्बे) पहुंचे थे.
6. क्लर्क का भी किया काम
अपने दौर के सबसे खूबसूरत अभिनेताओं में शुमार धर्मेंद्र की पारिवारिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी. पिता चाहते थे कि धर्मेंद्र ब़ड़ा होकर कोई अच्छी नौकरी करे. ऐसे में परिवार के कहने पर उन्होंने रेलवे में क्लर्क के तौर पर काम किया था. यहां पर उनका वेतन सिर्फ 125 प्रतिमाह था.
7. की थी 2-2 शादी
हिंदी फिल्मों के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. जिसने चार बच्चे हैं, लेकिन काम के दौरान उन्हें अपनी कॉएक्टर हेमामालिनी से प्यार हो गया. इसके बाद उन्हें प्यार हो गया. इसके बाद उन्होंने तमाम विरोधों के बावजूद शादी की.
8. 2 पत्नी और 6 बच्चे
इस तरह पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई जबकि दूसरी शादी अभिनेत्री हेमा मालिनी से हुई. दोनों पत्नियों से धर्मेंद्र के 6 बच्चे हैं.
9. बने सांसद पर नहीं रमा मन
बेहद साफ दिल के धर्मेंद्र को राजनीति पसंद नहीं थी. फिर भी उन्होंने 2004 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव लड़ा और जीते. वह 2004 से 2009 तक बीकानेर से BJP सांसद रहे. इसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी.
10. धर्म बदलकर की थी हेमा मालिनी से शादी
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से प्यार किया और शादी करना चाहते थे. ऐसे में उन्हें अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देना पड़ा. इसकी बजाय धर्मांतरण कर धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी की. हेमा मालिनी से शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम अपना लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 अगस्त, 1979 में धर्म बदलकर मुस्लिम बन गए. धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रख लिया और हेमा मालिनी बन गईं आयशा बी. इसमें रोचक बात यह है कि दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से यह कबूल नहीं किया तो उन्होंने धर्म बदला.
11. ‘गरम धरम’ के नाम से थे मशहूर
अभिनेता धर्मेंद्र को हीमैन के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, धर्मेंद्र के ‘गरम धरम’ उपनाम के कारण बहुत से लोग जानते हैं. यहां तक कि इंडस्ट्री में वह धरम-गरम के नाम से ही जाने जाते हैं.
12. वीरू के नाम से भी बुलाते थे लोग
धर्मेंद्र ने फिल्म ‘शोले’ में वीरू का रोल दिया था. यह किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘शोले’ में उनके ‘वीरू’ के किरदार ने उन्हें रातोरात ‘ही-मैन’ के रूप में स्थापित कर दिया. ज्यादातर लोग उन्हें इस नाम से भी बुलाते थे.
13. पहली फिल्म बनाई ‘बेताब’
धर्मेंद्र ने अपनी बेटी विजेता के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस ‘विजेता फिल्म्स’ शुरू किया. इसके बैनर तले ‘बेताब’ बनाई. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अपने बड़े बेटे सनी देओल को लॉन्च किया.
14. मजाकिया था स्वभाव
‘चुपके चुपके’, और ‘शोले’ जैसी फिल्मों में अपने कॉमिक रोल से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले धर्मेंद्र बहुत सी सहज अभिनय करते थे. उन्हें पहला नेचुरल एक्टर कहा जाता है. ‘चुपके चुपके’ फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया.
15. निर्माता के रूप में दीं कई सुपरहिट फिल्में
धर्मेंद्र कुछ मामलों में बहुत ही लकी रहे. उन्होंने बतौर निर्माता कई फिल्मों का निर्माण भी किया. ‘घायल’ फिल्म तो बहुत ही कामयाब रही. सनी देओल के दमदार डायलॉग और एक्शन ने फैन्स को बहुत प्रभावित किया.
16. दिलीप कुमार थे पसंदीदा एक्टर
धर्मेंद्र ने कभी एक्टिंग तो नहीं सीखी, लेकिन वह हमेशा दिलीप से ‘अभिनय को देखकर प्रेरणा लेने’ की बात कहते थे. उन्होंने कई बार यह भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री के हीरो तो दिलीप कुमार ही थी. यहां तक की शुरुआती दौर में दिलीप कुमार का प्रभाव धर्मेंद्र की एक्टिंग में भी साफ नजर आया.
17. सादगी भरा जीते थे जीवन
बेहद सीधे-साधे धर्मेंद्र को सादा जीवन पसंद था. वह खासकर देसी घी और घर का बना खाना पसंद करते थे.
18. आम का पेड़ लगाते थे
धर्मेंद्र को आम के पेड़ों से बेहद लगा था. उन्होंने अपने फार्महाउस में कई आम के पेड़ लगाए थे. वह करीबियों और रिश्तेदारों का आम भी भेजते थे.
19. सलमान के हीरो थे धर्मेंद्र
भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान भी धर्मेेंद्र के अभिनय के कायल थे. दोनों ने एक फिल्म में भी काम किया है. यहां तक कि सलमान खान भी धर्मेंद्र को अपने पसंदीदा हीरो मानते. वहीं, धर्मेंद्र ने भी कहा था कि उनमें और सलमान में कई समानताएं हैं.
20. फगवाड़ा से की मैट्रिक की पढ़ाई
धर्मेंद्र की शुरुआती पढ़ाई गांव के प्राथमिक स्कूल से की. इसके बाद वर्ष 1952 में फगवाड़ा से मैट्रिक की पढ़ाई की. यह अलग बात है कि उनका मन पढ़ाई में कम ही लगता था.
21. किसने किया फिल्मों में आने के लिए प्रेरित
बताया जाता है कि धर्मेद्र ने एक सिनेमाघर में सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ देखी. इस फिल्म से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्मों में आने का निर्णय लिया.
22. मजबूरी में चलते थे पैदल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र ने रोल पाने के लिए बहुत संघर्ष किया है. कहा जाता है कि वह फिल्म निर्माताओं के दफ्तर में चक्कर लगाने के लिए वे मीलों पैदल चलते थे.
23. नसराली में हुआ था जन्म
धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था, जबकि उनका पैतृक गांव लुधियाना के रायकोट तहसील के पखोवाल के पास डांगों है. बहुत लोगों को यह जानकारी होगी कि उन्होंने अपना बचपन साहनेवाल गांव में भी बिताया. इस तरह उनके गांव का नाम तो नसराली है. यह भी बड़ी बात है कि धर्मेंद्र ने हमेशा अपने गांव साहनेवाला का ही जिक्र किया.
24. जिंदगी भर नहीं भूले एहसान
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ (1960) से की. हिंगोरानी परिवार के प्रति धर्मेन्द्र हमेशा कृतृज्ञ रहे. धर्मेंद्र ने उनकी कई फिल्मों में काम करने के बदले सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए पैसा लिया.
25. धर्मेंद्र का मीना कुमारी के साथ अफेयर!
धर्मेंद्र की अभिनेत्री मीना कुमारी के साथ ‘फूल और पत्थर’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां हुईं. बताया जाता है कि मीना कुमारी के साथ रहते हुए धर्मेंद्र को शायरी का शौक भी लगा. धर्मेंद्र अक्सर अपनी शायरी सुनाते थे.