Trump removes HTS sanctions: डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने कई ऐसे ऐलान किए जिसे सुन हर कोई दंग रह गया।अब ट्रंप सरकार ने सीरिया के ‘हयात तहरीर अल-शाम’ (पूर्व में अल-नुसरा) को विदेशी आतंकवादी संगठनों (एफटीओ) की सूची से हटा दिया है। बता दें मई में मध्य पूर्व के दौरे के दौरान ट्रंप ने इसका वादा किया था जो अब पूरा किया है। ट्रंप सरकार का यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं।आपको बता दें कि नेतन्याहू एचटीएस के लड़ाकों को देश के लिए खतरा मानते रहे हैं।अल-नुसरा फ्रंट सीरिया में अल-कायदा की एक शाखा थी, अल-शरा ने इसे अल-कायदा से अलग करते हुए हयात तहरीर अल-शाम नाम दिया था।
8 जुलाई से होगा लागू
मार्को रुबियो ने अपने बयान में कहा, “सीरिया को प्रतिबंधों से राहत देने के राष्ट्रपति ट्रंप के 13 मई के वादे के अनुसार, मैं अल-नुसरा फ्रंट, जिसे हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नाम से भी जाना जाता है, को विदेशी आतंकवादी संगठनों (एफटीओ) की सूची से हटा रहा हूं।” उन्होंने कहा कि यह आदेश 8 जुलाई से लागू होगा।
इस वजह से लिया HTS से प्रतिबंध हटाने का फैसला
रूबियो ने बताया कि यह कदम सीरिया द्वारा एचटीएस को भंग करने की घोषणा और सीरियाई सरकार द्वारा आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने की प्रतिबद्धता के बाद उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों का परिणाम है। उन्होंने कहा, “एचटीएस को एफटीओ से हटाना राष्ट्रपति ट्रंप के स्थिर, एकीकृत और शांतिपूर्ण सीरिया के सपने को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
किसके अपील पर हटाई गई HTS से प्रतिबंध
राष्ट्रपति ट्रंप ने 13 मई को अपने मध्य पूर्व दौरे के दौरान कहा था कि वे सीरिया पर लगे सभी प्रतिबंध हटाने जा रहे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस में नेतन्याहू के साथ डिनर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेतन्याहू समेत दुनिया के कई देशों की अपील के बाद सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।
ट्रंप की प्रशंसा
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की सरकार के साथ अमेरिका के बढ़ते मधुर संबंधों से सहज हैं, तो नेतन्याहू ने कहा कि क्षेत्र में ईरान और उसके सहयोगियों के कमजोर होने से स्थिरता, सुरक्षा और अंततः शांति के लिए नए अवसर खुले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे दमिश्क में नई सरकार के साथ एक चैनल खोलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हैं।