Home > विदेश > Peshawar Terror Attack: पेशावर के फेडरल मुख्यालय पर हमला, सेना और आतंकियों के बीच जारी है खतरनाक गोलीबारी

Peshawar Terror Attack: पेशावर के फेडरल मुख्यालय पर हमला, सेना और आतंकियों के बीच जारी है खतरनाक गोलीबारी

Peshawar Terror Attack: पेशावर में फेडरल कांस्टेबुलरी मुख्यालय पर हमला, आतंकवादियों और पाक सेना के बीच गोलीबारी जारी, विस्फोट में 3 आतंकवादी मरे, सेना ने इलाके को घेर कर सुरक्षा कड़ी कर दी.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 24, 2025 10:22:19 AM IST



Peshawar Terror Attack: पाकिस्तान में अपने भीतर गंभीर समस्याओं के बावजूद ये देश दूसरों में आतंक फैलाने से नहीं रुक रहा है. अब लगता है कि पाकिस्तान खुद ही अपने जाल में फंसता जा रहा है. पेशावर में एक बड़ा हमला हुआ है, जिसमें फेडरल कांस्टेबुलरी मुख्यालय को निशाना बनाया गया. हमले के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं और आतंकवादियों और पाक सेना के बीच लगातार गोलीबारी जारी है.

मौजूदा रिपोर्टों के अनुसार विस्फोट में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सुरक्षा कड़ी कर दी है.

Advertisement