Shraddha Kapoor Siddhant Kapoor: मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करके कई बॉलीवुड कलाकारों की टेंशन बढ़ा दी है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने अब श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को मंगलवार (25 नवंबर) को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अगले दिन यानी बुधवार (26 नवंबर, 2025) इंफ्लुएंसर ओरी को भी मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने पूछताछ के लिए तलब किया है.
ड्रग्स के मामले में सामने आए कई बॉलीवुड कलाकारों के नाम
यहां पर बता दें कि पिछले दिनों ही मेफेड्रोन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने किया. यह पूरा मामला 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन तस्करी का है. ANC की जांच में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही सहित कई बड़े फिल्मी चेहरों के नाम सामने आए हैं. ANC के सूत्रों के मुताबिक, इन कलाकारों का नाम पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लिया है. ऐसे में इन्हें बुलाकर पूछताछ करना जरूरी हो गया है. जांच की कड़ी में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
दाऊद इब्राहिम से जुड़ा ड्रग तस्करी का कनेक्शन!
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने मेफेड्रोन की बड़ी खेप जब्त की. इसमें मोहम्मद सलीम और मोहम्मद सुहैल शेख का नाम सामने आया था. इन पर कार्रवाई की कड़ी में दुबई से डिपोर्ट होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह चौंकाने वाली बात है कि मोहम्मद सुहैल शेख कुख्यात ड्रग तस्कर सलीम डोला का भरोसेमंद है. सलीम डोला के बारे में कहा जा रहा है कि वह दाऊद इब्राहिम का करीबी है. सलीम डोला ही इस ड्रग सिंडिकेट को दुबई से संचालित करता था. कम लोगों को जानकारी होगी कि सलीम डोला का बेटा ताहिर डोला पहले से ही ANC की गिरफ्त में है. यहां पर बता दें कि दाऊद इब्राहिम फिलहाल पाकिस्तान में है. उस पर ही भारत में ड्रग तस्करी का आरोप है. इस तरह कुल मिलाकर भारत में ड्रग तस्करी में अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान भी शामिल है.
क्या हैं आरोप
ANC ने जब शेख से पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए. शेख ही देश और विदेश में हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियों का आयोजन करता था. यह भी खुलासा किया है कि दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर, बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इस ड्रग पार्टी में शिरकत करते थे. मोहम्मद शेख ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह न केवल ड्रग पार्टियों का आयोजन करता था बल्कि वह इसमें ड्रग भी सप्लाई करता था.
किन-किन मशहूर हस्तियों के सामने आए नाम?
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस ड्रग पार्टी में अभिनेत्री नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर के अलावा उनके भाई सिद्धांत कपूर भी शामिल होते थे. इनके अलावा, आरोपियों ने फिल्म निर्देशक अब्बास–मस्तान, रैपर लोका और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहाम अवत्रामणि) सहित कई अन्य शख्सियत का भी नाम लिया है.
कितने देशों में फैला है ड्रग तस्करी का कारोबार?
ANC के अधिकारियों का कहना है कि तस्करी का यह नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ था. इनमें दुबई भी शामिल है. यहां पर याद दिला दें कि महाराष्ट्र के सांगली जिले में 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन बरामदगी हुई थी. आरोप है कि मुंबई के रास्ते कई देशों से देश में ड्रग तस्करी होती है. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में आने वाले दिनों में कई और महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं.