Home > हेल्थ > Superfoods for Men: कच्ची भिंडी से लेकर इलायची तक, 40 की उम्र में भी मर्दाना ताकत बरकरार रखेंगे ये 9 सुपरफूड!

Superfoods for Men: कच्ची भिंडी से लेकर इलायची तक, 40 की उम्र में भी मर्दाना ताकत बरकरार रखेंगे ये 9 सुपरफूड!

Foods Can Increase Stamina: 35-40 की उम्र में शरीर की कमजोरी अभिशाप की तरह होती है. शरीर की कमजोरी की वजह से मूड खराब रहता है और सेक्स लाइफ पर नेगेटिव असर पड़ता है. इन परेशानियों से बचने के लिए 8 सुपरफूड अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

By: Team InKhabar | Published: November 21, 2025 5:15:07 PM IST



Which Superfoods Can Increase Sex Power: 35-40 की उम्र में सिर्फ महिलाओं के नहीं, बल्कि पुरुषों के शरीर में भी बदलाव आने शुरू हो जाते हैं. यह सभी बदलाव स्वभाविक हैं और कभी न कभी हर किसी के शरीर में देखने को मिलते हैं. अक्सर 40 की उम्र के बाद मर्दों के शरीर में मेटाबॉलिज्म धीम होने लगता है, मांसपेशियों का कमजोर होना, एनर्जी में कमी आना और हार्मोन्स में बदलाव आने लगता है. यह सभी चीजें मिलकर मर्दों की फिटनेस, कॉन्फिडेंस और यौन स्वास्थ्य पर भी असर डालती हैं. हालांकि, सही डाइट और लाइफस्टाइल से इस उम्र में भी हेल्दी और स्टेमिना से भरपूर रहा जा सकता है. सही डाइट के लिए आप कुछ ऐसे नेचुरल चीजों को शामिल कर सकते हैं, जो जरूरी पोषक तत्व देकर मांसपेशियों को मजबूत कर सकता है और मर्दों को सेहतमंद रख सकता है. 

ये 8 सुपरफूड्स रख सकते हैं मर्दों को तंदरुस्त

कच्ची भिंडी

भिंडी में फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के और कई जरूरी एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह सभी तत्व मिलकर पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं और एनर्जी का लेवल बनाकर रखते हैं. 

कच्ची भिंडी से ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है जो 40 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है. इतना ही नहीं, कच्ची भिंडी को यौन स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना गया है. 

इलायची

Superfoods for Men: कच्ची भिंडी से लेकर इलायची तक, 40 की उम्र में भी मर्दाना ताकत बरकरार रखेंगे ये 9 सुपरफूड!

इलायची में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो पाचन के साथ-साथ शरीर में एनर्जी बढ़ाने में भी मदद करते हैं. कई रिसर्च में ऐसा साबित हुआ है कि इलायची की खुशबू मूड को बेहतर बना सकती है. अच्छा मूड दिमाग को रिलेक्स करता है और थकान दूर करता है, जिसका नतीजा सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकता है. 

खजूर 

खजूर में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो 35-40 के बाद ही नहीं, बल्कि सभी उम्र के लोगों के लिए जरूरी होते हैं. अगर किसी महिला या पुरुष को इनफर्टिलिटी की समस्या है तो उसके लिए भी खजूर खाना फायदेमंद हो सकता है. इतना ही नहीं, शरीर की कमजोरी और थकान को दूर करने में भी खजूर फायदेमंद होता है. 

अगर पुरुष हर दिन खजूर का सेवन करते हैं, तो इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी समस्याओं से निजात भी मिल सकता है. वहीं, यह महिलाओं में भी फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है. 

अंजीर 

सेक्स लाइफ को शानदार बनाना चाहते हैं, तो अंजीर को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. बिना किसी साइड इफेक्ट के यह ड्राईफ्रूट आपकी सेक्स लाइफ में चार चांद लगा सकता है. अंजीर खाने से सेक्स इच्छा से लेकर स्टेमिना और पॉवर बढ़ाने में मदद मिलती है. 

दरअसल, अंजीर में फाइबर, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई को बेहतर बनाते हैं, जिससे एनर्जी और सहनशक्ति बढ़ती है. साथ ही इसमें नेचुरल शुगर मौजूद होती है, जो शरीर तो तुरंत एनर्जी देती है. अंजीर को पानी में भिगोकर और दूध के साथ खाना फायदेमंद होता है. 

अदरक

Superfoods for Men: कच्ची भिंडी से लेकर इलायची तक, 40 की उम्र में भी मर्दाना ताकत बरकरार रखेंगे ये 9 सुपरफूड!

सर्दियों के मौसम में अदरक का सेवन शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. यह शरीर को सिर्फ गर्म नहीं रखता है, बल्कि सेक्स लाइफ भी अच्छी कर सकता है. अदरक खाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे एनर्जी और स्टेमिना बना रहता है. 

अदरक में जिंजरॉल नाम का एक तत्व होता है, जो सूजन कम करने और मेटाबॉलिज्म सुधारने में मदद करता है. 

काले चने

काले चनों को लो-कास्ट सुपरफूड भी कहा जाता है. इसमें मौजूद प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम और जिंक जैसे तत्व शरीर को एनर्जी देते हैं साथ ही स्टेमिना बनाकर रखने में मदद करते हैं. 40 की उम्र के बाद मांसपेशियों का कम होना एक सामान्य समस्या है. ऐसे में काले चनों से शरीर की प्रोटीन की कमी को दूर किया जा सकता है.

चने खाने से पाचन तंत्र मजबूत बना रहता है और यह लंबे समय तक शरीर को एनर्जी से भरपूर रखते हैं. शरीर की कमजोरी और थकान दूर होती है तो बेडरूम में इंटीमेसी के दौरान परफॉर्मेंस अपने आप बढ़ जाता है. अगर आप उबले या स्प्राउट चनों को डाइट में शामिल करते हैं, तो यह शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है. 

गाय का घी

Superfoods for Men: कच्ची भिंडी से लेकर इलायची तक, 40 की उम्र में भी मर्दाना ताकत बरकरार रखेंगे ये 9 सुपरफूड!

आर्युवेद के मुताबिक, गाय का घी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है. गाय के घी को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य में लाभ देने वाला माना गया है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा माना गया है कि गाय का घी सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकता है. 

वहीं, अगर कोई पुरुष या स्त्री इनफर्टिलिटी का सामना कर रहे हैं, वह गाय का घी डाइट में शामिल करते हैं तो फर्टिलिटी को इंप्रूव कर सकते हैं. इतना ही नहीं, दूध में घी मिलाकर पीने से सेक्स पावर और स्टेमिना बढ़ाने में मदद मिलती है. 

ये भी पढ़ें: रात में रोटी या चावल क्या खाना होता है फायदेमंद? आसान भाषा में समझिए स्वास्थ्य से जुड़ी सबसे कीमती चीज

तरबूज

तरबूज एक ऐसा फल है जिसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है. यह फल अगर डाइट में शामिल किया जाए तो शरीर हाइड्रेट रहता है. एनर्जी से भरपूर रहने और थकान को दूर रखने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है. वहीं, तरबूज में सिट्रुलीन नाम का एमीनो एसिड पाया जाता है, जिसे ब्लड सर्कुलेशन के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा तरबूज में विटामिन ए, सी और पोटैशियम की भी भरपूर मात्रा होती है जो दिल को तंदरुस्त रखने में मदद कर सकती है.

काली किशमिश

शरीर की त्रिदोष संतुलन के लिए काली किशमिश फायदेमंद होती है. इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर के पोषक तत्वों की कमी को दूर करते हैं. इतना ही नहीं, काली किशमिश खाने से सेक्शुअल पॉवर को बूस्ट किया जा सकता है. 

काली किशमिश खाने से नामर्दांगी की समस्या भी दूर हो सकती है. हालांकि, इसे बिना सोचे समझे और धड़ल्ले से खाने से बचना चाहिए. क्योंकि, यह नेचुरल शुगर से भरपूर है और इसे खाने से ब्लड शुगर बढ़ सकता है जो शरीर के लिए खराब साबित हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: सर्दियों में अगर कम पी रहे हैं पानी तो हो जाए सावधान! अभी नोट कर लें कितने गिलास पीना सही

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement