Home > मनोरंजन > TV की वो हसीनाएं, जिन्होंने अपने भाई संग ही चलाया चक्कर! कई तो शादी कर बसा चुकी हैं घर, सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका

TV की वो हसीनाएं, जिन्होंने अपने भाई संग ही चलाया चक्कर! कई तो शादी कर बसा चुकी हैं घर, सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका

On Screen Siblings Turns Couple: छोटे पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने वाले कई टीवी सितारे ऐसे हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाया, लेकिन कैमरे के पीछे उनकी कहानी बिल्कुल अलग थी।

By: Yogita Tyagi | Published: July 7, 2025 5:03:33 PM IST



 On Screen Siblings Turns Couple: छोटे पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने वाले कई टीवी सितारे ऐसे हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाया, लेकिन कैमरे के पीछे उनकी कहानी बिल्कुल अलग थी। इनमें से कुछ सितारे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और शादी तक पहुंच गए, वहीं कुछ के रिश्ते ने ट्रोलिंग और ब्रेकअप का भी सामना किया।

‘ये हैं मोहब्बतें’ 

टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा ने भाई-बहन का किरदार निभाया था। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। इसी तरह ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ के सेट पर भाई-बहन बने किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने असल जिंदगी में शादी रचाई और अब हैप्पी मैरिड कपल हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के रोहन मेहरा और कांची सिंह ने भी ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाया था। शो के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आईं और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

‘हम हैं न’ 

टीवी शो ‘हम हैं न’ में तनवी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया को भाई-बहन के रूप में देखा गया था, लेकिन रियल लाइफ में दोनों का दिल एक-दूसरे पर आ गया। दोनों ने शादी की और अब एक बच्चे के माता-पिता भी बन चुके हैं।

 ‘मेरे अंगने में’

‘मेरे अंगने में’ के चारु असोपा और नीरज मालवीय की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही। ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाते हुए दोनों को प्यार हो गया और सगाई भी हुई, लेकिन बाद में रिश्ते में दरार आ गई और सगाई टूट गई।

‘कजिन्स’

सीरियल ‘कजिन्स’ में मौली गांगुली और मेहर सैय्यर ने भाई-बहन का किरदार निभाया था, मगर शो के दौरान ही दोनों में प्यार हुआ और बाद में शादी कर ली। वहीं ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में भाई-बहन के किरदार में नजर आए अविनाश सचदेवा और शामली देसाई ने शादी की, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। इन कहानियों से साफ है कि टीवी की दुनिया में रील और रियल लाइफ की सीमाएं अक्सर धुंधली हो जाती हैं। जहां कुछ रिश्ते मंज़िल तक पहुंचते हैं, वहीं कुछ अधूरे रह जाते हैं।

Advertisement