TRAI latest feature: अगर आप अनजान या फेक नंबर से आने वाले कॉल से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) और DoT (डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशंस) एक ऐसा सिस्टम लागू करने जा रहे हैं जिसके तहत अब आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर न सिर्फ़ फेक कॉलर का नंबर दिखेगा बल्कि उस व्यक्ति का नाम भी आपकी स्क्रीन पर दिखेगा. ठीक वैसे ही जैसे Truecaller किसी भी कॉल के आते ही आपको उसके बारे में बता देता है. लेकिन इस बार आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
धोखाधड़ी और फर्जी कॉल पर रोक लगाना
TRAI और DoT के इस नए सिस्टम के तहत सिर्फ़ वही नाम दिखेगा जो यूजर ने अपने मोबाइल नंबर के लिए KYC में रजिस्टर किया है. इससे फ्रॉड और फेक कॉल्स पर रोक लगेगी. इसके अलावा यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से एक्टिव रहेगा हालांकि यूज़र चाहें तो इसे डीएक्टिवेट भी कर सकेंगे. याद रखने वाली बात यह है कि इसका ट्रायल पिछले साल मुंबई और हरियाणा में हुआ था.
TRAI ने CNAP का आइडिया 2024 में पेश किया था
असल में फरवरी 2024 में TRAI ने ‘कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP)’ नाम की एक सर्विस का प्रस्ताव रखा था। इसमें कहा गया था कि यह फीचर तभी चालू होगा जब कस्टमर इसकी रिक्वेस्ट करेंगे. इसके बाद DoT ने सिफारिश की कि TRAI सभी यूज़र्स के लिए इस फीचर को डिफ़ॉल्ट रूप से चालू कर दे. हालांकि कोई भी व्यक्ति जो चाह, इस सर्विस को बंद करने की रिक्वेस्ट भी कर सकता है. फिलहाल TRAI, DoT की बातों से सहमत है.