Warikoo Driver Salary: हमारे समाज में ड्राइवरों को आम तौर पर जापान या दूसरे देशों जैसी इज्जत नहीं मिलती. US, दुबई और कुवैत जैसे देशों में ड्राइवरों को इतनी ज़्यादा सैलरी मिलती है कि भारत जैसे दूसरी दुनिया के देशों से लोग इन नौकरियों को करने के लिए वहां जाते हैं. लेकिन दिल्ली NCR इलाके के शहर गुड़गांव में एंटरप्रेन्योर अंकुर वारिकू अपने ड्राइवरों को इतनी सैलरी देते हैं कि कोई भी यह नौकरी कर सकता है. इसके अलावा उन्हें अपनी सैलरी के अलावा कई और फायदे भी मिलते हैं जिसमें हर साल सैलरी में 11% की गारंटीड बढ़ोतरी भी शामिल है.
इनकी सैलरी सुनकर आप चौंक जाएंगे
अंकुर वारिकू गुड़गांव के एक जाने-माने एंटरप्रेन्योर और कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया जिसने सभी को चौंका दिया है. उन्होंने बताया कि उनके ड्राइवर दयानंद भईया हर महीने 50,000 रुपये से अधिक कमाते हैं. ऐसी जॉब्स में आमतौर पर इतनी कमाई नहीं होती. उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस और कई फ़ायदे भी मिलते हैं. इस दिवाली उन्हें तोहफे में एक नया स्कूटर भी मिला.
‘X’पर किया खुलासा
The latest annual increment has raised our driver Dayanand Bhaiya’s monthly salary to Rs. 53,350 plus insurance, one-month Diwali bonus, and a scooty.
He joined us 13 years ago at Rs. 15,000 and has since become an integral part of our family while building his own life. His… pic.twitter.com/uDpugIbeSs
— Ankur Warikoo (@warikoo) November 19, 2025
अंकुर वारिकू (@warikoo) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि दयानंद भईया की सैलरी में हर साल 11% की बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा उन्हें परिवार का सदस्य माना जाता है. वे न सिर्फ घर की चाबी रखते हैं बल्कि ATM पिन भी जानते हैं. दयानंद भैया की हालिया सैलरी बढ़ोतरी के बाद उनकी महीने की सैलरी 53,350 रुपये हो गई है. गुरुवार सुबह 6 बजे तक उनके ट्वीट को 5.148 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके थे.