Vastu Tips To Attract Money: जब से यूपीआई का जमान आया है लोगों ने पर्स में कैश कैरी करना ही छोड़ दिया है. लेकिन कभी-कभी वो भूल जाते हैं कि उनके पर्स में एक भी सिक्का नहीं हैं. ऐसा होने से लक्ष्मी जी नाराज हो सकती है और घर में या फिर जीवन में दरिद्रता की एंट्री हो सकती है. ऐसा वास्तु शास्त्र के हिसाब से होता है.
दरअसल, जीवन में धन का बहुत महत्व है. धन की कमी व्यक्ति को कमजोर बन सकती है. वास्तु शास्त्र में पर्स खाली रखना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि अगर बटुआ खाली है तो इससे दरिद्रता आती है. इसलिए आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि अपने पर्स में हमेशा पैसे रखने चाहिए भले ही आप कितना भी ऑनलाइन पैमेंट का इस्तेमाल करते हो.
Margashirsha Amavasya 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और नियम
ऐसा माना जाता है कि यह गलती जीवन में समृद्धि छीन लेती है. अगर आप चाहते हैं कि आपका पर्स खाली न हो, तो हमेशा एक सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर रखें. इससे समृद्धि बनी रहती है. यहीं नहीं, अगर आप पुराने पर्स को फेंक रहे हैं तो भी कुछ बातों का ध्यान रखें. पुराने पर्स को कभी भी खाली नहीं फेंकना चाहिए. उसमें थोड़े अक्षत यानी चावल जरूर डालें और फिर वही चावल अपने नए पर्स में रख लें. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.