Home > उत्तर प्रदेश > यूपी से सामने आया का अनोखा मामला, बच्चे के शरीर पर उग आई पूंछ जान के लिए बनी खतरा; फिर डॉक्टरों ने किया कमाल

यूपी से सामने आया का अनोखा मामला, बच्चे के शरीर पर उग आई पूंछ जान के लिए बनी खतरा; फिर डॉक्टरों ने किया कमाल

child human tail surgery: बच्चे की पीठ पर जन्म से ही एक पूंछ उग रही थी. पूंछ की लंबाई 14 सेमी मापी गई. बच्चे को लेटने या चलने पर असहनीय दर्द होता था.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 20, 2025 1:04:15 AM IST



Child Human Tail Case: क्या कभी आपने सोचा है कि इंसानों के भी पूंछ हो सकती है? असल में यूपी से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक डेढ़ साल के बच्चे की बॉडी में पूंछ निकल आई है. सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि वो उम्र बढ़ने के साथ बढ़ भी रही थी. जो कि हो सकता था आगे जाकर बच्चे के लिए खतरनाक साबित होती. लेकिन समय रहते डॉक्टरों ने बच्चे की सर्जरी कर दी है. 

बच्चे की पीठ पर निकली पूंछ

जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम सूर्यांश है और पिता सुशील कुमार किसान है. परिवार लखीमपुर का रहने वाला है. डॉक्टरों के मुताबिक पूंछ काफी संवेदनशील थी, उसे छूने पर बच्चे को दर्द होता था. बलरामपुर अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि बच्ची को पूंछ के कारण काफी समय से दर्द हो रहा था. पूंछ एक प्रकार की मानव पूंछ होती है, जो रीढ़ की हड्डी की झिल्लियों से कशेरुकाओं के बीच गहराई से जुड़ी होती है.

पूंछ को लेकर भ्रमित थे बच्चे के मां-बाप

माता-पिता और रिश्तेदार उस पूँछ को लेकर काफ़ी भ्रमित थे. उनका मानना ​​था कि बच्चा बजरंगबली का अवतार है. डॉक्टरों ने परिवार को सलाह दी और समझाया कि यह एक बीमारी है और बच्चे की जान को ख़तरा है.

उधर विपक्ष कर रहा विरोध, इधर CM Yogi ने भरा SIR का फॉर्म; चुनाव से पहले UP में बड़ा खेला

कामयाब रही बच्चे की सर्जरी

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की पीठ पर जन्म से ही एक पूंछ उग रही थी. पूंछ की लंबाई 14 सेमी मापी गई. बच्चे को लेटने या चलने पर असहनीय दर्द होता था.

ऐसे में, बुधवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की. डेढ़ घंटे की जटिल सर्जरी के बाद, डॉक्टर बच्चे को नया जीवन देने में सफल रहे. डॉक्टरों ने बताया कि पूंछ का अंदरूनी हिस्सा रीढ़ की हड्डी से जोड़ा गया. ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक सावधानी बरती गई. सर्जरी के बाद बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है. कुछ दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

जल्द ही अस्पताल से मिल जाएगी छुट्टी 

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को पिछले गुरुवार (13 नवंबर) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई जाँचें की गईं. अगले दिन, 14 नवंबर को उसकी सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद, बच्चे को कुछ दिनों तक आईसीयू में रखा गया. अब उसकी सेहत में सुधार हो रहा है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

UP में अगर दो जगह से भरा SIR, तो जाना पड़ेगा जेल…चुनाव आयोग की बड़ी चेतावनी; यहां जानें सारी डिटेल्स

Advertisement