Home > शिक्षा > GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने जारी किया पेपर का पूरा शेड्यूल , यहां देखें सारी जरूरी डिटेल्स

GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने जारी किया पेपर का पूरा शेड्यूल , यहां देखें सारी जरूरी डिटेल्स

GATE Paper-Wise Schedule: GATE 2026 के लिए पंजीकरण 28 अगस्त, 2025 को शुरू हुआ. उम्मीदवारों को पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 20, 2025 12:13:00 AM IST



GATE 2026 Schedule: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT गुवाहाटी) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम में 30 परीक्षा पत्रों में से प्रत्येक के लिए तिथियां और सत्र-स्लॉट निर्दिष्ट किए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा दिवस में दो सत्र होंगे: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. 

कार्यक्रम उम्मीदवारों को अपने पेपर कोड, परीक्षा स्लॉट और तिथि की पुष्टि करने की अनुमति देता है. यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड-GATE की ओर से आयोजित की जाती है. GATE 2026 के लिए पंजीकरण 28 अगस्त, 2025 को शुरू हुआ. उम्मीदवारों को पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है. 

GATE 2026 परीक्षा तिथियां और शिफ्ट समय

GATE 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन दो सत्र होंगे:
पूर्वाह्न सत्र: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
दोपहर सत्र: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
उम्मीदवार सत्रवार विवरण और पेपर कोड के लिए gate2026.iitg.ac.in पर आधिकारिक समय सारिणी देख सकते हैं.

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने एग्जाम के टाइम टेबल में किया बड़ा बदलाव, अब इस तरह से होगी हाईस्कूल-इंटर की हिंदी परीक्षा

GATE प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र का विवरण

GATE 2026 के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएँगे.
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा और नाम, पेपर कोड, सत्र और परीक्षा केंद्र सहित व्यक्तिगत विवरणों की सावधानीपूर्वक जाँच करनी होगी. परीक्षा केंद्र का पता प्रवेश पत्र पर दिया जाएगा और उम्मीदवारों को निर्धारित समय से कम से कम 60 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा हॉल में प्रवेश केवल वैध प्रवेश पत्र और सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही दिया जाएगा.

महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

GATE 2026 पूरी तरह से कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को केवल परीक्षा इंटरफ़ेस में उपलब्ध कराए गए वर्चुअल कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है, और परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन या व्यक्तिगत कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सख्त वर्जित हैं. सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें. निर्धारित निर्देशों का पालन न करने पर परीक्षा से अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

QS Sustainability Rankings 2026 में भारत की यूनिवर्सिटियों का दबदबा, जानें भारतीय संस्थानों में से किसने किया टॉप?

Advertisement