Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा जिन्हें लोग हनुमान जी का अवतार मानते हैं. उनके चमत्कार ऐसे हैं, जिनको सुनकर और देखकर लोग हैरान रह गए, नीम करोली बाबा को हनुमान जी का परम भक्त कहा जता है. नीम करोली बाबा की शक्तियां ऐसी थी जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इन्हें चमत्कारी बाबा माना जाता है.
पूरे विश्व में नीम करोली बाबा के लाखों भक्त हैं, लेकिन नीम करोली बाबा के कुछ ऐसे चमत्कार हैं जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं.
नीम करोली बाबा के कुछ चमत्कार
पानी को घी में बदल डाला
कहते हैं कि एक बार बाबा के धाम कैंची धाम में भंडारा चल रहा था और भंडारा बनने में घी कम पड़ गया. जब बाबा को यह बात चली, तो उन्होंने उन्हें पास ही स्थित शिप्रा नदी से घी के कनस्तर भरने को कहां, लेकिन भंडारा बनाने वाले लोग बाबा की इस बात को समझ नहीं पाएं. जब कनस्तर में पानी भरकर लाया गया और पानी कड़ाही में डाला गया तो वो पानी की जगह घी में बदल गया. सभी लोग बाबा के इस चमत्कार को देखकर हैरान रह गए.
Mokshada Ekadashi 2025: मोक्षदा एकादशी के दिन क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें यहां
खारे पानी को मीठे में बदल दिया
एक बार नीम करोली बाबा ने कुएं का पानी जो बहुत खारा था, जिससे लोगों को असुविधा हो रही थी. उस खारे पानी को मीठा और पीने योग्य बना दिया था.