Home > खेल > ICC ODI RANKING: खत्म हुई रोहित शर्मा की बादशाहत, तूफानी खिलाड़ी ने छीनी कुर्सी, 46 सालों बाद हुआ ऐसा!

ICC ODI RANKING: खत्म हुई रोहित शर्मा की बादशाहत, तूफानी खिलाड़ी ने छीनी कुर्सी, 46 सालों बाद हुआ ऐसा!

ICC Rankings: रोहित शर्मा की बादशाहत सिर्फ 22 दिनों तक चली. रोहित ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था और नंबर-1 की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया था. लेकिन अब रोहित की इस कुर्सी पर एक तूफानी ऑलराउंडर ने कब्ज़ा जमा लिया है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 19, 2025 5:44:19 PM IST



Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी ICC ODI रैंकिंग में अपनी नंबर-1 की कुर्सी गंवा दी है. रोहित शर्मा को डेरिल मिचेल ने उनकी नंबर-1 की कुर्सी से बेदखल कर दिया है. डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया. डेरिल मिचेल 1979 में ग्लेन टर्नर के बाद न्यूजीलैंड के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ODI बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया है.

मिचेल की पारी से रोहित को नुकसान

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डेरिल मिचेल ने क्राइस्टचर्च में 118 गेंदों में 119 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. डेरिल मिचेल को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. अब मिचेल ने अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और रोहित शर्मा दोनों को पीछे छोड़ दिया है.

22 दिनों तक चली रोहित की बादशाहत

ICC ODI Ranking में रोहित शर्मा की बादशाहत सिर्फ 22 दिनों तक चली. रोहित ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था. सिडनी में खेले गए उस मैच में शतक जमाने के बाद रोहित शर्मा ने सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी के रूप में नंबर 1 रैंक हासिल की थी. लेकिन अब मिचेल की तूफानी पारी ने रोहित को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. 

ये भी पढ़ें- IND vs SA, 2nd Test Pitch Report: गुवाहाटी में बल्लेबाज़ों का होगा बोलबाला या फिर गेंदबाज़ उड़ाएंगे गर्दा, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज़?

46 साल का बदला इतिहास

डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट का इतिहास बदल दिया है. मिचेल अब ग्लेन टर्नर के बाद न्यूज़ीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया है.  ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड के आखिरी खिलाड़ी थे जिन्होंने 46 साल नंबर-1 की कुर्सी हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें- Asia Cup Rising Stars 2025 Tournament: सेमीफाइनल में पहुंचे भारत-पाकिस्तान,अब किससे होगी इंडिया की फाइट? जानिए पूरा समीकरण

Advertisement