एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) इसी साल 05 अक्टूबर को पेरेंट्स बने हैं. शूरा ने बेटी को जन्म दिया था जिसके फोटोज इस सेलिब्रिटी कपल ने आज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. फोटोज पर अरबाज़ के फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं नन्हीं सिपारा को शुभकामना संदेश भी भेज रहे हैं. जी हां, अरबाज़ और शूरा खान ने बेटी का नाम सिपारा खान (sipaarakhan) रखा है जिसकी जानकारी कपल ने 8 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी थी.
सिपारा का दिखा क्यूट अंदाज
सिपारा की जो तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर शेयर हुई हैं उसके कैप्शन में शूरा और अरबाज़ ने लिखा है, ‘सबसे छोटे हाथ और पैर लेकिन दिल का सबसे बड़ा हिस्सा हो #sipaarakhan’. इन तस्वीरों में से एक में अरबाज़ बेटी सिपारा का नन्हा सा हाथ थामे हुए हैं. देखा जा सकता है कि पिता के अंगूठे को बेटी ने कसकर पकड़ा हुआ है. वहीं, दूसरी इमेज में सिपारा के नन्हे से पैर दिखाई दे रहे हैं.
साल 2023 में हुई थी शूरा और अरबाज़ की शादी
आपको बता दें कि ये अरबाज़ की दूसरी शादी है. इससे पहले अरबाज़ की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, मलाइका से तलाक के बाद अरबाज़ ने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली थी. 24 दिसंबर 2023 को अर्पिता खान के घर हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में अरबाज़ और शूरा का निकाह हुआ था.