Home > खेल > Asia Cup Rising Stars 2025 Tournament: सेमीफाइनल में पहुंचे भारत-पाकिस्तान,अब किससे होगी इंडिया की फाइट? जानिए पूरा समीकरण

Asia Cup Rising Stars 2025 Tournament: सेमीफाइनल में पहुंचे भारत-पाकिस्तान,अब किससे होगी इंडिया की फाइट? जानिए पूरा समीकरण

Asia Cup Rising Stars 2025: अगर भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत जाती हैं तो फिर हमें 23 नंवबर को होने वाले फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच सुपरहिट मुकाबला देखने को मिल सकता है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 19, 2025 1:34:05 PM IST



Asia Cup Rising Stars 2025 Tournament: भारत-ए ने ओमान की टीम को हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान-ए की टीम ने पहले ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया था. ऐसे में एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में भारतीय टीम ने नंबर-2 पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. ग्रुप-बी में चार टामों को शामिल किया गया था. इस ग्रुप में भारत-ए, पाकिस्तान-ए, ओमान और यूएई की टीमें शामिल थीं, लेकिन अब ओमान और यूएई की टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. वहीं ग्रुप-ए की चार टीमों की बात करें तो इस ग्रुप में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए और हांगकांग की टीम शामिल है. ग्रुप-बी की दो टीमों तो अब सेमीफाइनल के लिए पक्की हो चुकी हैं, लेकिन ग्रुप-ए की टीमों में सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए जद्दोजहद जारी है.

ग्रुप ए का सेमीफाइनल समीकरण?

ग्रुप ए की बात करें तो बांग्लादेश-ए की टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों में उसने जीत हासिल की है. इसी वजह से ये टीम अंकतालिका में टॉप पर बनीं हुई हैं. उसका नेट रनरेट +4.079 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका-ए की टीम है. श्रीलंका ने भी दो मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में जीत और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका-ए का नेट रनरेट +1.384 है. वहीं ग्रुप-ए में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान-ए की टीम है. अफगानिस्तान-ए की टीम ने भी दो मुकाबले खेले हैं.  उन्होंने भी एक मैच में जीत हासिल की है और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.  2 अंकों के साथ अफगानिस्तान-ए की टीम का नेट रनरेट -1.182.

ग्रुप-ए अंक तालिका

नंबर    टीम             मैच     जीत     हार      अंक       NRR
1    बांग्लादेश            2         2         0          4     +4.079
2    श्रीलंका               2         1         1          2     +1.384
3    अफ़गानिस्तान     2          1        1          2    -1.182
4    हांगकांग             2          0        2          0    -4.697

ग्रुप-ए से कौन जाएगा सेमीफाइनल में?

अब 19 नवंबर को बांग्लादेश-ए और श्रीलंका-ए के बीच मैच होगा. अगर इस मैच को बांग्लादेश-ए की टीम ने जीता तो वो सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी, लेकिन अगर बांग्लादेश-ए की टीम इस मैच में हार जाती है तो फिर बांग्लादेश-ए और श्रीलंका-ए  की टीमें 4-4 अंकों की बराबरी पर पहुंच जाएगी. वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान-ए को आखिरी मैच में हांगकांग से भिड़ना है. अगर अफगानिस्तान-ए की टीम इस मैच को जीत जाती है. तो फिर बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए और अफगानिस्तान-ए तीनों टीमें 4-4 अंकों की बराबरी पर पहुंच जाएंगी. अगर ऐसा हुआ तो फिर सेमीफाइनल की दो टीमों का फैसला नेट-रनरेट के आधार पर किया जाएगा. अंक बराबर होने पर जिन दो टीमों का नेट रनरेट बेहतर होगा. वो सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेंगी.  

ये भी पढ़ें- IND vs SA, 2nd Test Match: Shubman Gill को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस! Team India में तूफानी ऑलराउंडर की एंट्री

अब सेमीफाइनल में किससे होगा भारत-ए का मुकाबला?

इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मुताबिक 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. सेमीफाइनल में ग्रुप-बी के दूसरे स्थान की टीम ग्रुप-ए की पहली और ग्रुप-बी की नंबर एक की टीम ग्रुप-ए की दूसरे नंबर वाली टीम से भिड़ेगी. ऐसे में अब भारतीय टीम का सामना ग्रुप-ए की टॉप टीम से होगा. खास बात ये है कि अगर भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत जाती हैं तो फिर हमें 23 नंवबर को होने वाले फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच सुपरहिट मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं वंशिका, जिनकी होने वाली है भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव से शादी; इस संस्थान में करती हैं काम

Advertisement