Home > देश > अब बिजली का बिल हुआ आधा, सरकार का बड़ा ऐलान, लाखों लोगों को मिली राहत

अब बिजली का बिल हुआ आधा, सरकार का बड़ा ऐलान, लाखों लोगों को मिली राहत

CM On Electricity Bill: विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत देने की घोषणा की है. दरअसल इस योजना को नाम दिया गया है 'बिजली बिल हाफ योजना', जो पहले 100 यूनिट तक लागू थी, अब 200 यूनिट तक लागू कर दी गई है.

By: Heena Khan | Published: November 19, 2025 8:38:06 AM IST



Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल, विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत देने की घोषणा की है. दरअसल इस योजना को नाम दिया गया है ‘बिजली बिल हाफ योजना’, जो पहले 100 यूनिट तक लागू थी, अब 200 यूनिट तक लागू कर दी गई है. जी हां, छत्तीसगढ़ की जनता का बिजली बिल अब आधा हो गया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के आग्रह और जनता की मांग पर यह फैसला लिया गया है, ताकि आम परिवारों पर बिजली बिल का बोझ कम हो.

क्या बोले CM साय ?

इतना ही नहीं इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस संशोधित योजना से राज्य के लगभग 42 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा. वहीं घरेलू खपत के लिए आधे बिल लागू करने से घरेलू बिजली की लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी और अर्थव्यवस्था पर तत्काल सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सरकार का दावा है कि इस पहल से आम जनता को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी. और वो सुकून की जिंदगी भी गुजार सकेंगे. 

बिजली बनेगा रोजगार का साधन- CM साय 

इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि इस योजना में भाग नहीं ले पाने वाले 45 लाख उपभोक्ताओं के लिए ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर निःशुल्क बिजली योजना’ एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है. इस योजना के तहत, घरों में 1 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर पर्याप्त सब्सिडी प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री के मुताबिक, आने वाले सालों में ये उपभोक्ता न केवल अपनी बिजली स्वयं उत्पन्न कर सकेंगे और उसका निःशुल्क उपयोग कर सकेंगे, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे.

Aaj Ka Mausam: सावधान! दिल्ली-NCR में दिखेगा ठंड का कहर, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

JDU या BJP? किसको मिलेगा विधानसभा अध्यक्ष का पद, नीतीश कुमार को भी सौंपी जाएगी अहम जिम्मेदारी

Advertisement