Home > दिल्ली > Aaj Ka Mausam: सावधान! दिल्ली-NCR में दिखेगा ठंड का कहर, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

Aaj Ka Mausam: सावधान! दिल्ली-NCR में दिखेगा ठंड का कहर, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

Delhi-NCR Weather: भारतीय मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है. इस दौरान राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है.

By: Heena Khan | Published: November 19, 2025 6:28:44 AM IST



Delhi Weather Update: दिल्ली से लेकर यूपी तक देश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी ने अब पूरी तरह एंट्री ले ली है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि तमाम उपायों के बावजूद, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, जिससे स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. बढ़ती ठंड और बढ़ते प्रदूषण ने देशभर के लोगों को परेशान किया हुआ है. बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक बीमारियों का शिकार हुए हैं. 

जानिए अन्य राज्यों का हाल 

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही पूर्वी भारत में, बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम विकसित हुआ है, जबकि 22 नवंबर से एक और सिस्टम के सक्रिय होने की उम्मीद है. इससे चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ गया है. इसके चलते तटीय इलाकों और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम 

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 19 नवंबर 2025 को दिल्ली के वजीरपुर इलाके में AQI 446 दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार में यह 416 था. यह AQI स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. इस बीच, दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जो सामान्य से 3 से 5 डिग्री कम है. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है. इस दौरान राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है. 

Aaj Ka Rashifal 19 November 2025: कर्क राशि वाले बना सकते हैं नौकरी बदलने का मन, कुंभ वाले करें सोच-समझकर मजाक! पढ़ें अपना आज का राशिफल

Advertisement