Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > भगवान को नहीं मानता…’वाराणसी’ इवेंट में दिक्कत हुई तो क्या बोल गए SS Rajamouli, दर्ज हुई FIR

भगवान को नहीं मानता…’वाराणसी’ इवेंट में दिक्कत हुई तो क्या बोल गए SS Rajamouli, दर्ज हुई FIR

SS Rajamouli Controversy: एसएस राजामौली पर धार्मिक भावनाएं आहात करने का आरोप लग गया है. वाराणसी फिल्म इवेंट के दौरान एसएस राजामौली ने ऐसा कुछ कह दिया जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.

By: Prachi Tandon | Published: November 18, 2025 5:37:25 PM IST



SS Rajamouli Varanasi Teaser Controversy: बाहुबली और आरआरआर जैसी रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्में देने वाले एसएस राजामौली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वाराणसी के लिए सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म वाराणसी का हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट में पहला लुक और टाइटल रिवील किया है. इस ग्रैंड इवेंट के दौरान टेक्निकल ग्लिच यानी तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से देर हो गई और राजामौली निराश हो गए थे. इस गड़बड़ी की वजह से डायरेक्टर ने ऐसा कमेंट कर डाला है जो कई लोगों को पसंद नहीं आया और अब एसएस राजामौली के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है. 

एसएस राजामौली ने वाराणसी के इवेंट में क्या कहा?

वाराणसी के टाइटल और फर्स्ट लुक रिवील इवेंट में टेक्निकल ग्लिच के बाद एसएस राजामौली ने नाराजगी जताते हुए कहा था, मुझे भगवान में ज्यादा विश्वास नहीं है. यह मेरे लिए इमोशनल मोमेंट है. मैं भगवान में विश्वास नहीं करता. मेरे पिता आए हैं और उन्होंने कहा भगवान हनुमान मेरे लिए चीजों का ध्यान रखेंगे. ग्लिच के बाद मैंने उन पर आवाज उठाई और गुस्से में कहा, इस तरह आप मुझे लीड करेंगे? 

एसएस राजामौली ने इसके बाद कहा, मेरी पत्नी हनुमान की भक्त हैं. वो भगवान को अपने दोस्त की तरह मानती है और उनसे बात करती है. मैंने उसपर भी गुस्सा किया, इस तरह वह चीजें करता है. 

ये भी पढ़ें: गर्दन से लेकर नीचे तक…शाहरुख खान की एक्ट्रेस संग हुई घिनौनी हरकत! किस्सा जान खड़े हो जाएंगे रौंगटे

एसएस राजामौली पर भड़क रहे हैं लोग

एसएस राजामौली के वाराणसी के इवेंट पर इस तरह के कमेंट के बाद लोग भड़क गए हैं और उनपर धार्मिक भावनाएं आहात करने के आरोप लग रहे हैं. इतना ही नहीं, राजामौली के खिलाफ राष्ट्रीय वानर सेना ने शिकायत भी दर्ज करा दी है. इसके अलावा एसएस राजामौली के खिलाफ लोग सोशल मीडिया पर भी गुस्सा दिखा रहे हैं. एक यूजर ने राजामौली के कमेंट पर लिखा, सर आपने बहुत निराश कर दिया है. वहीं, एक अन्य ने लिखा- बिल्कुल सही. जब इन्हें सक्सेस मिलती है तो भगवान को क्रेडिट नहीं देते हैं. लेकिन, जब फेल होते हैं थोड़ा तो भगवान को दोष देने लगते हैं. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जंग? Ranveer Singh के किरदार से नहीं उठा पर्दा, ‘धुरंधर’ के ट्रेलर की खास बातें

Advertisement