Prashant Kishore: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद जहां एक तरफ विपक्ष भड़का हुआ है वहीं दूसरी ओर सरकार गठन की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. इसी बीच करारी हार के बाद विपक्षी भी लगातार प्रेस कांफ्रेंस कर सत्तरूण NDA गठबंधन से जवाब मांग रहा है. वहीं एक दिन पहले कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की और विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश सौंपी. एनडीए के दो प्रमुख घटक दलों, भाजपा और जदयू, की दिल्ली में सरकार गठन पर चर्चा के लिए बैठक होनी है. वहीं अब इस बीच चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने चुनाव नतीजों पर चर्चा की और अपनी भविष्य की राजनीतिक दिशा के बारे में कई बड़े ऐलान किए. चलिए जान लेते हैं इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने क्या-क्या कहा?
प्रशांत ने ली हार की जिम्मेदारी
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने हार की जिम्मेदारी ली और मीडिया के समक्ष कहा कि हम व्यवस्था परिवर्तन के वादे के साथ आए थे, लेकिन वो कामयाब नहीं हुआ. हम सत्ता परिवर्तन भी नहीं कर पाए. ज़रूर कोई न कोई भूल हुई होगी जिसकी वजह से जनता ने हम पर भरोसा नहीं किया. इसकी ज़िम्मेदारी मेरी है. मैं बिहार की जनता का विश्वास जीतने में नाकाम रहा. हम सब मिलकर हार गए हैं.
एनडीए को क्यों मिला बहुमत
इस दौरान प्रशांत ने ये भी बताया कि NDA को बहुमत क्यों मिला है. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में जहां सिर्फ जातियों की राजनीति होती है, हमने जातियों को अलग करने का गुनाह नहीं किया है. हमने हिंदू-मुस्लिम का भेदभाव भी नहीं किया है, जो लोग इन सबका सहारा लेकर जीत गए हैं, उन्हें आज नहीं तो कल, इसका हिसाब देना होगा.
महिलाओं को 10 हजार रुपये देने पर भड़के प्रशांत किशोर
इतना ही नहीं बल्कि प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने जो 2 लाख देने का वादा किया है, उन महिलाओं को अब 6 महीने में 2-2 लाख दीजिए. अगर आपने नहीं दिया तो साफ है, आपने 10 हजार रुपए सभी से वोट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया.
नीतीश कुमार को दिया चैलेंज
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को चैलेंज दिया कि चुनाव से पहले उन्होंने 10-10 हजार तो बाँट दिए हैं. अब वो बिहार की महिलाओं को 2-2 लाख भी दें. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में बिहार की महिलाओं को 2-2 लाख रुपये दिए जाएं.
नीतीश कुमार के 25 सीटों वाले दावे पर प्रशांत किशोर
इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार 1.5 करोड़ लोगों को 2-2 लाख रुपए दे दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर बिहार से इसके बाद पलायन रुक जाएगा, तो भी मैं राजनीति छोड़ दूंगा. नीतीश कुमार को 25 सीट से ज्यादा नहीं मिलेंगी.
महिलाओं के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस दौरान उन्होंने उन महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिनके भविष्य में 2-2 लाख रुपये नहीं आएंगे. हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक नंबर जारी कर रहा हूं: 9121691216, जितने लोगों को 10-10 हजार रुपए मिले हैं, अब वो हर महिला जिन्हें दो लाख रुपए नहीं मिलते, मुझसे इस नंबर पर संपर्क करें.
राजनीति छोड़ने दूंगा- प्रशांत किशोर
राजनीति छोड़ने का दावा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने 25 सीट की बात की थी और अब भी कायम हूं. अगर नीतीश कुमार 1.5 करोड़ लोगों को 2-2 लाख रुपए दे दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर बिहार से इसके बाद पलायन रुक जाएगा, तो भी मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
प्रशांत रखेंगे उपवास
इस दौरान प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि मैं आज से दो दिन बाद भीतहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखूंगा. मैं प्रायश्चित के तौर पर एक दिन का उपवास रखूंगा. पार्टी के अन्य लोग भी चाहे तो सभी लोग जहां हैं वहीं से सामूहिक उपवास करेंगे. गलती हमलोगों से हुई होगी लेकिन हमलोगों ने कोई गुनाह नहीं किया.
बिहार छोड़ने के दावे पर क्या बोले प्रशांत?
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोग सोच रहे हैं कि मैं बिहार छोड़ दूंगा, यह उनकी गलतफहमी है. जनसुराज और पीके की जिद्द है बिहार को सुधारने की, और मैं इसे सुधार कर ही रहूंगा. मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं, यह मेरा संकल्प है.
NDA ने खर्च किए 40 हजार करोड़
प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया और इसी वजह से NDA को इतना वोट मिला.