Home > टेक - ऑटो > कौन हैं Abidur Chowdhury, क्यों लोग इंटरनेट पर कर रहे सर्च, Apple कंपनी से है खास कनेक्शन

कौन हैं Abidur Chowdhury, क्यों लोग इंटरनेट पर कर रहे सर्च, Apple कंपनी से है खास कनेक्शन

Who is Abidur Chowdhury: iPhone Air के मेन डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने Apple छोड़ा. छह साल तक कंपनी में रहे, अब AI स्टार्टअप में नई शुरुआत करेंगे. Apple की डिजाइन टीम में बदलाव जारी हैं.

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 18, 2025 2:01:19 PM IST



Who is Abidur Chowdhury: Apple की डिजाइन टीम एक बार फिर बड़े बदलावों से गुजर रही है. iPhone Air के मेन डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है. अबिदुर लगभग छह साल तक Apple का हिस्सा रहे और उन्हें तेजी से उभरते हुए डिजाइनर के रूप में देखा जा रहा था. उनकी विदाई ऐसे समय में आई है जब कंपनी की डिजाइन टीम Jony Ive के जाने के बाद लगातार परिवर्तनों से गुजर रही है.

अबिदुर चौधरी का Apple से जाना क्यों बना सुर्खियों में

अबिदुर चौधरी उन चुनिंदा डिजाइनरों में से थे जिन्हें Apple ने iPhone Air के लॉन्च वीडियो में प्रमुखता से दिखाया. ये उनके बढ़ते महत्व को दर्शाता है और कंपनी के भीतर उन्हें भविष्य की मेन डिजाइन परियोजनाओं में एक अहम चेहरा माना जा रहा था. उनकी विदाई ने न केवल टीम में हलचल मचा दी है बल्कि तकनीक और डिजाइन जगत में भी चर्चा का विषय बन गई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अबिदुर जल्द ही एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप के साथ नई शुरुआत करने जा रहे हैं. इस कदम से ये साफ होता है कि वे नए क्षेत्रों में अपने कौशल का विस्तार करना चाहते हैं.

 iPhone Air प्रोजेक्ट में अबिदुर की अहम भूमिका

अबिदुर चौधरी ने iPhone Air के डिजाइन विकास में बड़ा योगदान दिया. उनके काम और लॉन्च वीडियो में उनकी उपस्थिति ने काफी ध्यान खींचा. iPhone Air की डिजाइन को समीक्षकों और लोगों दोनों ने सराहा, भले ही इसकी बिक्री उम्मीदों के मुताबिक न रही हो.

iPhone Air की लोकप्रियता और डिजाइन की तारीफ ये साबित करती है कि अबिदुर का योगदान काफी अहम रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन का दूसरा वर्जन 2027 में लॉन्च किया जाएगा और अब सवाल यह है कि अबिदुर की अनुपस्थिति में ये डिजाइन टीम कैसे काम करेगी.

 Apple की डिजाइन टीम में लगातार बदलाव

Jony Ive के कंपनी छोड़ने के बाद Apple की डिजाइन टीम में बड़े बदलाव देखे गए हैं. कई सीनियर डिजाइनर रिटायर हो गए या अन्य कंपनियों में चले गए. इसी साल भी टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. उदाहरण के लिए, लंबे समय तक Apple के COO और डिजाइन टीम के सुपरवाइजर रहे जेफ विलियम्स ने भी कंपनी छोड़ दी है.

कंपनी ने ये साफ किया है कि अब आगे से डिजाइन टीमें सीधे CEO Tim Cook को रिपोर्ट करेंगी. इस निर्णय से ये संकेत मिलता है कि Apple डिजाइन विभाग में और अधिक केंद्रीय नियंत्रण और दिशा देना चाहता है.

Advertisement