Home > वायरल > घोर कलियुग! चंडालन निकली बहुरानी, सांस के साथ किया ऐसा कांड, Video देख पतियों का फट जाएगा कलेजा

घोर कलियुग! चंडालन निकली बहुरानी, सांस के साथ किया ऐसा कांड, Video देख पतियों का फट जाएगा कलेजा

Viral Video: कविनगर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक बहू अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपनी सास को बेरहमी इ पीट रही है। वहीँ इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By: Heena Khan | Published: July 7, 2025 8:58:44 AM IST



Viral Video: कविनगर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक बहू अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपनी सास को बेरहमी इ पीट रही है। वहीँ इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीँ इसमें साफ देखा जा सकता है कि बहू सीढ़ियों पर बैठी अपनी सास को पहले गाली देती है, फिर थप्पड़ मारती है। इसके बाद सास को फर्श पर पटककर पीटा जाता है और फिर उसके पैरों से घसीटा जाता है। यह पूरी घटना गोविंदपुरम इलाके की है।

लगाती रह गुहार लेकिन…

इतना ही नहीं बहु की इस हरकत के बाद पीड़िता सांस और उनके घर वाले कई दिनों तक पुलिस का दरवाजा खटखटाते रहे, इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं हुई।वहीँ अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीँ मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले सत्यपाल सिंह केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से रिटायर्ड शिक्षक हैं। वो इस घटना के मुख्य पीड़ित हैं। वो फिलहाल गाजियाबाद के कविनगर इलाके में रहते हैं। सत्यपाल सिंह की तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है और एक बेटा है जो गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी बहू 

इस घटना के बाद सत्यपाल सिंह ने जानकारी दी कि उनकी बहू आकांक्षा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। करीब ढाई साल पहले गाजियाबाद के स्वर्ण जयंती पुरम निवासी आकांक्षा अपनी ससुराल में आकर रहने लगी थी। आकांक्षा पहले चंडीगढ़ में नौकरी करती थी, लेकिन पिछले एक साल से वो घर से ही काम कर रही है।

Delhi Weather Today: बादलों ने शहर को किया सलाम… इंद्रदेव ने भेजा बारिश का पैगाम, आज भीग जाएगी पूरी दिल्ली

Tags:
Advertisement