Mini Shimla OF Bihar: बिहार का ‘मिनी शिमला’ सिमुलतला कभी देश के नामचिन हस्तियों की पहली पसंद था. आज भी लोग यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण यहां पर फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जाते ही हैं. यहां पर कई कोठियां थी जो इसकी समृद्धि को बयां करती हैं. कई कोठियों में गुलाब के फूल की बगिया भी लगी है जो लोगों को बहुत पसंद आती है.
बिहार के जमुई जिले के पास मौजूद सिमुलतला एक खूबसूरत गांव हैं. जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां पर बिहार के टॉपर्स फैक्ट्री कही जाने वाली वो स्कूल भी है जो झारखंड अलग होने के बाद नेतरहाट की कमी को दूर करती हैं. मिनी शिमला कहा जाने वाला हिलस्टेशन सिमुलतला अंग्रेजों के शासन काल से ही टूरिस्ट प्लेस के रूप में फेमस है.
सिमुलतला की कोठियां
सिमुलतला इतना खूबसूरत गांव है जो पहाड़ियों से ढका है और चारों तरफ हरियाली भी है. यही वजह है कि ये फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. यहां पर देश में कई जगह से लोग घूमने आते हैं. सिमुलतला में बंगालियों की साढ़े तीन सौ से अधिक कोठियां हुआ करती थी. जहां पर छुट्टियां मनाने और स्वास्थ्य लाभ के लिए लोग पहुंचते थे. सिमुलतला की बंगाली कोठियों में बांग्लादेश के ढाका के राजा के नालड़ेंगा राजबाड़ी किले के तर्ज पर 52 कमरों और 53 दरवाजे लालडेंगा हाउस के फेमस स्पॉट्स हैं. जिसे देखने के लिए कई टूरिस्ट आते हैं.
Pradosh Vrat 2025: सोमवार को प्रदोष व्रत का दुर्लभ संयोग, जानें कैसे रखें व्रत और इसका महत्व
सिमुलतला की खासियत क्या है (Why is simutala famous)
सिमुलतला एक ऐसी जगह है जो स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रसिद्ध है. जंगल के रास्ते चलकर पहाड़ियों के नज़ारे देखना सच में एक खूबसूरत अनुभव है. शांत वातावरण, रात में टिमटिमाते सितारों को देखना और खूबसूरत आसमान को निहारना एक बहुत ही सुंदर एक्सपीरियेंस हो सकता है. दिग्गज फिल्ममेकर फिल्म कंपनी ‘न्यू थियेटर्स’ के मालिक कोलकाता के रहने वाले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित श्री बी.एन सरकार का बंगला सिमुलतला के गौरवशाली अतीत का जीता जागता सबूत है.श्री बी. एन सरकार और मशहूर फिल्म का सत्यजीत रे की कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर हुई है जो इस जगह को और खास बनाता है.