Home > Chunav > Bihar Election Results 2025: NDA की जीत पर क्या बोलीं चिराग पासवान की मां, बेटे को दिया आशीर्वाद

Bihar Election Results 2025: NDA की जीत पर क्या बोलीं चिराग पासवान की मां, बेटे को दिया आशीर्वाद

Bihar Election Results 2025: बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की जीत पर चिराग की मां ने कहा कि मेरा आशीर्वाद मेरे बेटे के साथ है.

By: Sohail Rahman | Published: November 15, 2025 5:28:02 PM IST



Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को 202 सीटों पर अप्रत्याशित जीत मिली है. एनडीए के घटना दलों में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास को 19 सीटों पर जीत नसीब हुई है. इस पर चिराग पासवान की मां की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसपर उन्होंने कहा कि हम NDA की जीत से बहुत खुश हैं और यह होना ही था. हर उम्मीदवार और चिराग ने इसके लिए बहुत मेहनत की. मेरा आशीर्वाद मेरे बेटे के साथ है.

लोजपा रामविलास का कैसा रहा प्रदर्शन?

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए 19 सीटों पर जीत हासिल की. जिसके दम पर एनडीए 202 का आंकड़ा छू पाई. 2020 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने वाली लोजपा रामविलास को एनडीए में शामिल कर नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार ने अप्रत्याशित काम किया. जिसकी वजह से एनडीए को प्रचंड जीत नसीब हुई.

यह भी पढ़ें :- 

बिहार में NDA की जीत पर कांग्रेस को आखिर क्यों याद आया 1984 का लोकसभा चुनाव? यहां जानें- पूरा मामला

एनडीए की जीत से सबसे ज्यादा खुश हैं चिराग पासवान

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत से चिराग पासवान सबसे ज़्यादा खुश नजर आ रहे हैं. उनकी पार्टी ने अन्य सभी दलों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है और उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही है. इस शानदार जीत के मौके पर भी चिराग पासवान अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले. चुनाव नतीजे के बाद सामने आए एक वीडियो में चिराग अपने परिवार के साथ इस खुशी को साझा करते नजर आ रहे हैं.

चिराग पासवान ने मां का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना स्थित अपने घर की बालकनी से चिराग अपनी मां के पैर छूते और उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं. वह अपने बहनोई और अन्य रिश्तेदारों को गुलाल लगाकर बधाई भी दे रहे हैं. उनके साथ मौजूद लोग भी उन्हें गुलाल लगाकर जश्न मना रहे हैं. एनडीए और लोजपा रामविलास की प्रचंड जीत पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार और बिहारियों में सही समय पर सही फैसला लेने की क्षमता है.

एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाकर और बिहार में डबल इंजन वाली सरकार को मज़बूत करके उन्होंने बिहार के विकास को गति देने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विज़न और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों का संयोजन अगले 5 वर्षों तक बिहार को विकास के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar Election Results 2025: रोहिणी आचार्य ने परिवार से तोड़ा नाता, तेजस्वी के राइट हैंड पर लगाया गंभीर आरोप

Advertisement