Home > Chunav > बिहार में NDA की जीत पर कांग्रेस को आखिर क्यों याद आया 1984 का लोकसभा चुनाव? यहां जानें- पूरा मामला

बिहार में NDA की जीत पर कांग्रेस को आखिर क्यों याद आया 1984 का लोकसभा चुनाव? यहां जानें- पूरा मामला

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने 202 सीटों पर जीत हासिल की है और दूसरी तरफ महागठबंधन को महज 35 सीटें ही नसीब हुई. कांग्रेस ने इस नतीजे पर संदेह जताया है.

By: Sohail Rahman | Published: November 15, 2025 4:31:29 PM IST



Ajay Makan on Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को 202 सीटों पर जीत मिली है. तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी के नेतृत्व वाली महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गई. महागठबंधन के घटक दलों की बात करें तो सबसे बुरा हाल मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का हुआ. जो एक भी सीट जीतने में नाकामयाब हुई. इसके अलावा, 61 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई. इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं और नतीजों की जांच की मांग की है.

अजय माकन ने क्या कहा? (What did Ajay Maken say?)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया. कांग्रेस के 61 उम्मीदवारों में से केवल छह ही एनडीए की लहर में टिक पाए. जिसको लेकर अजय माकन ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया पर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं. जब ऐसा है, तो नतीजे कितने अप्रत्याशित होंगे. ऐसा स्ट्राइक रेट पहले कभी नहीं रहा.1984 में भी कांग्रेस का स्ट्राइक रेट ऐसा नहीं था, जैसा इस चुनाव में बीजेपी का रहा. भाजपा का 90 प्रतिशत से ज्यादा का स्ट्राइक रेट… किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी, और इसमें कुछ गड़बड़ लग रही है. हमने अपने गठबंधन सहयोगियों से बात की है.

सभी का मानना ​​है कि ये अप्रत्याशित नतीजे हैं और इनकी जांच होनी चाहिए, आंकड़ों का विश्लेषण किया जाना चाहिए. हमें बिहार भर से हमारे कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं कि अनियमितताएं हुई हैं और इनकी जांच होनी चाहिए. हमारे लोग आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैं, हम फॉर्म 17C, मतदाता सूची की जांच करेंगे और फिर तथ्यों और आंकड़ों के साथ आपके पास वापस आएंगे.

यह भी पढ़ें :- 

पति-चुनाव हारने के बाद रो पड़ीं ज्योति सिंह? बोलीं-हमें नहीं पता…दुबारा मतदान कराओ!

1984 में क्या हुआ था? (What happened in 1984 lok sabha election)

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अभूतपूर्व जीत हासिल की. ​​पार्टी ने 533 में से 414 सीटें जीतीं. सहानुभूति लहर और राजीव गांधी के नेतृत्व में यह भारतीय चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत मानी जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एनडीए की ऐतिहासिक जीत को “ब्रांड मोदी-नीतीश” की जीत के रूप में देखा जा रहा है. इसके विपरीत महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया. खरगे के आवास पर बैठक के बाद बाहर निकलते हुए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार के नतीजे हम सभी के लिए अविश्वसनीय हैं… हमारे गठबंधन सहयोगी इस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं… हम आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैं और गहन विश्लेषण कर रहे हैं, और 1-2 सप्ताह के अंदर हम ठोस सबूत पेश करेंगे… चुनाव आयोग पूरी तरह से एकतरफा है… यह प्रक्रिया संदिग्ध है.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar Election Results 2025: रोहिणी आचार्य ने परिवार से तोड़ा नाता, तेजस्वी के राइट हैंड पर लगाया गंभीर आरोप

Advertisement